Advertisment

Rampur News: यादव समाज ने किया फ़िल्म 120 बहादुर का विरोध

फरहान अख्तर अभिनीत अपकमिंग फिल्म '120 बहादुर' के टाइटल को लेकर भारी बवाल शुरू हो गया है। अम्बेडकर पार्क रामपुर में सैकड़ों की संख्या में यादव समुदाय के युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-10-06 at 2.05.23 PM

फिल्म का विरोध कर ज्ञापन सौंपते यादव समाज के युवा। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। फरहान अख्तर अभिनीत अपकमिंग फिल्म '120 बहादुर' के टाइटल को लेकर भारी बवाल शुरू हो गया है। अम्बेडकर पार्क रामपुर में सैकड़ों की संख्या में यादव समुदाय के युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया।

राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी सुनील यादव के नेतृत्व में यादव समुदाय के सदस्यों ने फरहान अख्तर अभिनीत फिल्म ‘120 बहादुर’ के शीर्षक के विरोध में बैठक की सुनील ने कहा यादव समाज आज यहां इकट्ठा हुआ है हम बस फरहान अख्तर अभिनीत ‘120 बहादुर’ का विरोध कर रहे हैं युवाओं ने नगर मजिस्ट्रेट सालिक राम को ज्ञापन सौपा। सुनील ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने देश के लिए बहुत कुछ कुर्बान किया है, लेकिन इस फिल्म में किसी और पर ध्यान केंद्रित किया गया है  यादव समाज के युवाओं का कहना है कि इस फिल्म का नाम बदलकर ‘120 वीर अहीर’ किया जाए, ताकि 1962 के भारत-चीन युद्ध में यादव समाज की अहम भूमिका को सही तरीके से दर्शाया जा सके। रेजांगला का युद्ध सदियों तक याद रखा जायेगा 120 अहीर सैनिक 3000 चीनी सैनिको पर भारी पड़ रहें थे अगर 120 बहादुर फ़िल्म में बदलाव नहीं होता है तब युवाओं द्वारा चेतावनी के रूप में कहा कि विरोध बड़े स्तर पर किया जायेगा इस दौरान श्याम यादव, गुरदीप, हर्ष, दानवीर, चंचल, रवींद्र, विशाल, बॉबी, दीपक, सचिन, अरुण, जसवेंद्र,, महिपाल, अभिषेक, अमित, मुकेश, रविंद्र, ईश्वर मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: बढ़ाया गया हाउस और वाटर टैक्स वापस ले सरकार, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, कलेक्ट्रेट पर गरजे व्यापारी

Rampur News: बिलासपुर में ब्राह्मण समाज ने भाखड़ा के पास बनाया परशुराम चौक, लगाई परशुराम भगवान की फोटो

Advertisment

Advertisment
Advertisment