Advertisment

Rampur News: मौसम की तरह बदल गए आप नेता, जलभराव पर शुरू हुई सियासत 15 दिन में हुई फुस्स

जिस तरह से मौसम बदलता है ठीक वैसे ही इस मानसून के दौर में आम आदमी पार्टी के नेता भी बदल गए। पहली बारिश में शहर में जलभराव के बीच शुरू हुई आरोप-प्रत्यारोप की लड़ाई महज 15 दिनों में परवान चढ़ गई।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

आम आदमी पार्टी के प्रेस वार्ता में फैसल लाला, मामून शाह और मोहम्मद हैदर। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिस तरह से मौसम बदलता है ठीक वैसे ही इस मानसून के दौर में आम आदमी पार्टी के नेता भी बदल गए। पहली बारिश में शहर में जलभराव के बीच शुरू हुई आरोप-प्रत्यारोप की लड़ाई महज 15 दिनों में परवान चढ़ गई। दोनों ने एक साथ बैठकर प्रेस वार्ता की ओर मिलकर शहर के विकास के लिए काम करने का संकल्प भी लिया।

 आम आदमी पार्टी के बरेली गेट स्थित ज़िला कार्यालय पर चेयरमैन पति मामून शाह खां और आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता फ़ैसल खान लाला ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में रूहेलखंड प्रांत के अध्यक्ष मौहम्मद हैदर भी मौजूद रहे। पिछले दिनों रामपुर में बारिश की वजह से जल भराव हुआ था जिसके बाद फ़ैसल लाला ने वीडियो जारी कर जनता से माफ़ी मांगते हुआ कहा था कि हमें अफ़सोस है हम रामपुर को अच्छा चेयरमैन नहीं दे सके इसी क्रम में आज मामून शाह खां ने भी अपनी गलतियों को स्वीकारते हुए जनता से माफ़ी मांगी और कहा कि हमें मालूम है कि रामपुर की आवाम की ख़िदमत जिस तरह होना चाहिए थी उस तरह नहीं हो पाई लेकिन जो कमियां रही हैं उन कमियों को दूर किया जाएगा।नगर पालिका की कुर्सी कांटों भरा ताज है सरकार का दबाव रहता है फिर भी हम रामपुर के लोगों से वादा करते हैं कि हम सब मिलकर बेहतर रामपुर बनाएंगे। मामून शाह ने यह भी कहा कि हमारे बहुत से अपने लोग हमसे नाराज़ है लेकिन जल्द उनकी नाराज़गी दूर की जाएगी और उन सभी साथियों को अपना बनाया जाएगा जो हमसे नाराज़ हैं।

दुकानें टूटने से बेरोजगार हुए लोगों को जल्द दुकानें बनाकर देंगे

मामून शाह ने कहा दुकानें टूटने से बेरोज़गार हुए लोगों को अतिशीघ्र दुकानें बनाकर देने की दिशा में हम लोग काम कर रहे हैं, नालों की सफ़ाई से लेकर सड़कों को सुचारू किया जाएगा, हॉउस टैक्स और वॉटर टैक्स को लेकर भी सभासदों और उच्च अधिकारियों से लगातार वार्ता चल रही है हमें उम्मीद है जल्द इस समस्या का भी समाधान निकलेगा। मामून शाह ने कहा कि पहले रामपुर में कच्चे और बहुत चौड़े नाले थे लेकिन पूर्व के नेताओं ने उन नालों को पक्का कराने के साथ साथ उन्हें बहुत पतला कर दिया है जिसकी वजह से शहर के अंदर जल भराव की स्थिति उत्पन्न होती है फिर भी हम एक्सपर्टस से राय लेकर कोई बेहतर विकल्प निकालने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। 

फ़ैसल लाला ने कहा कि गलतियां इंसान से होती हैं लेकिन असली इंसान वह है जो गलतियों को स्वीकारने की हिम्मत रखता है, मामून शाह खान ने अपनी गलती स्वीकारी है और आगे बेहतर रामपुर बनाने की बात कही है एक बार फिर हम सब मिलकर बेहतर रामपुर बनाएंगे। 

Advertisment

इस मौक़े पर रुहेलखंड प्रांत के अध्यक्ष मौहम्मद हैदर ने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों को बचाने की लड़ाई लड़ रही है। 2 अगस्त को प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के नेतृत्व में लखनऊ के ईको गार्डन में पार्टी स्कूलों को बचाने के लिए विरोधी प्रदर्शन करेगी बच्चों के स्कूल बचाने की यह लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक और संसद से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लड़ी जाएगी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में ज़िला अध्यक्ष अंसार अहमद, रुहेलखंड प्रांत के उपाध्यक्ष आसिफ़ मियां, ज़िला प्रवक्ता रय्यान खान, ज़िला सचिव आलमगीर, ज़िला सचिव आयुष जौहरी, सोशल मीडिया प्रभारी नासिर हुसैन आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: मंसूरपुर में प्लाटिंग पर चली आरडीए की जेसीबी, ध्वस्तीकरण

Rampur News: दो अगस्त को रामपुर आएंगीं बिजली निगम की एमडी ईशा दुहन

Rampur News: दहशत के बीच टांडा में तहसील के सामने सब्जी विक्रेता के ऊपर गिरा हवा में उड़ता ड्रोन, जांच को पुलिस उठा ले गई

Young भारत issue: एकता तिराहा फ्लाई ओवर और लालपुर पुल पर स्ट्रीट लाइट की मांग ने जोर पकड़ा

Rampur News: टांडा-बादली में अतिक्रमण हटाने के नोटिस के बाद खुद ही दुकानें तोड़ने लगे लोग, भारी नुकसान से भयभीत

Advertisment
Advertisment
Advertisment