/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/25/122-2025-09-25-18-21-49.jpeg)
पंडित दीन दयाल उपाध्यक्ष की जयंती पर कार्यक्रम में बोलते वक्ता। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। मायभारत, रामपुर की ओर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती जिलेभर में अत्यंत श्रद्धा, उत्साह और ऊर्जा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर जिले के विभिन्न युवा क्लबों, शिक्षण संस्थानों, अध्यापकों, प्रशिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से भागीदारी कर न केवल महान व्यक्तित्व को नमन किया, बल्कि उनके विचारों को समाज तक पहुंचाने का संकल्प भी लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातःकालीन सत्र में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुआ। इसके पश्चात सांस्कृतिक एवं शैक्षिक गतिविधियों की शृंखला आयोजित की गई, जिसमें निबंध प्रतियोगिता, भाषण एवं विचार-विमर्श सत्र शामिल थे। मायभारत रामपुर के उपनिदेशक माहे आलम ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जीवन हमें यह सिखाता है कि विकास तभी सार्थक है जब उसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। उनके अंत्योदय और एकात्म मानववाद के सिद्धांत आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं। मैं रामपुर के सभी युवा क्लबों से आग्रह करता हूं कि वे अपने प्रयासों से सेवा, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की धारा को समाज तक पहुंचाएं।
इसके पश्चात टीओटी राजपाल ने युवाओं से संवाद किया और कहा कि दीनदयाल का जीवन हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत है। युवाओं को चाहिए कि वे उनकी विचारधारा को अपने आचरण और कार्यों में उतारें। जब युवा अपने कार्यों के माध्यम से सामाजिक समरसता और आत्मनिर्भरता को आगे बढ़ाएंगे, तभी दीनदयाल के सपनों का भारत साकार होगा। जिले के विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यों एवं शिक्षकों ने भी कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जीवन दर्शन आज की पीढ़ी को नैतिकता, कर्तव्यपरायणता और सेवा भावना की दिशा दिखाता है। विद्यालय के प्रिंसिपल ने कहा कि विद्यालय शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञानार्जन नहीं बल्कि समाजहित के लिए जिम्मेदार नागरिक तैयार करना है। यदि विद्यार्थी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की सीख को आत्मसात करें, तो यह राष्ट्र के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि होगी।
कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं एवं विद्यार्थियों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के दौरान अंत्योदय हमारा ध्येय है, ‘स्वच्छता, सेवा और शिक्षा – यही है सच्ची श्रद्धांजलि’, ‘युवा जागे, भारत आगे’ जैसे गगनभेदी नारे लगाए गए। रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए विभिन्न सार्वजनिक स्थलों तक पहुंची। नागरिकों ने रैली का स्वागत कर युवाओं के उत्साह का अभिनंदन किया। रैली के उपरांत युवाओं द्वारा एक विशाल वृक्षारोपण अभियान भी संचालित किया गया। विद्यालय प्रांगण, पंचायत भवन और सार्वजनिक स्थलों पर पीपल, नीम, अमलतास तथा अन्य छायादार एवं फलदार वृक्ष लगाए गए। इस अवसर पर युवाओं ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी ली और यह संदेश दिया कि जिस प्रकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने एकात्म मानववाद का मार्ग दिखाया, उसी प्रकार प्रकृति और समाज के बीच संतुलन भी आवश्यक है
पूरे दिन चले इस कार्यक्रम ने न केवल युवाओं के भीतर नई चेतना और उत्साह का संचार किया, बल्कि नागरिक समाज में भी यह संदेश दिया कि यदि हम सब मिलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों पर चलें, तो समानता, सेवा और समरसता पर आधारित समाज की स्थापना अवश्य संभव है। यह आयोजन मायभारत रामपुर के लिए गौरव का विषय रहा और सभी प्रतिभागियों ने संकल्प लिया कि वे आगे भी राष्ट्र निर्माण की दिशा में सक्रिय योगदान देते रहेंगे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/25/1233-2025-09-25-18-22-55.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: रजा पीजी कालेज के छात्रों ने किया वेस्ट टू वेल्थ प्रदर्शनी का आयोजन