Advertisment

एस.एस. कॉलेज में Banking Career पर छात्रों को मिला मार्गदर्शन, जानिए विशेषज्ञों ने क्या दिए टिप्स

शाहजहांपुर के एस.एस. कॉलेज मे बी.कॉम. फाइनेंस तृतीय वर्ष के छात्रों के लिए बैंकिंग परीक्षा की तैयारी पर कार्यशाला हुई। एसबीआई अधिकारियों ने टाइम मैनेजमेंट, जनरल अवेयरनेस, साक्षात्कार कौशल और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट पर उपयोगी सुझाव दिए।

author-image
Ambrish Nayak
एडिट
शाहजहांपुर

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । एस.एस. कॉलेज के वाणिज्य विभाग की ओर से बी.कॉम. फाइनेंस तृतीय वर्ष के छात्रों के लिए बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी और आवेदन प्रक्रिया पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

Advertisment

कार्यशाला के मुख्य वक्ता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाहजहांपुर के रीजनल मैनेजर अखिल गुप्ता रहे। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बैंकिंग परीक्षा में सफलता के लिए ‘टाइम मैनेजमेंट’ सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। प्रतियोगी छात्रों को 90 मिनट के प्रश्नपत्र को 60 मिनट में हल करने का अभ्यास करना चाहिए ताकि मुख्य परीक्षा में कोई भी प्रश्न छूटने न पाए। उन्होंने कहा कि बैंकिंग परीक्षा में सफलता के लिए जनरल अवेयरनेस बेहद आवश्यक है, जिसके लिए छात्रों को नियमित रूप से समाचार पत्र पढ़ने की आदत डालनी चाहिए। विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय घटनाओं और कारोबारी समाचारों पर ध्यान देना चाहिए। साथ ही, कंप्यूटर ज्ञान, अंग्रेजी भाषा पर पकड़ और एकाउंटिंग की समझ भी जरूरी है।

शाहजहांपुर
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

नेगेटिव मार्किंग का रखें ध्यान

Advertisment

उन्होंने विद्यार्थियों को सलाह दी कि परीक्षा में उन्हीं प्रश्नों को हल करें जिनके उत्तर का पूरा विश्वास हो, क्योंकि गलत उत्तर से नेगेटिव मार्किंग मेरिट को नुकसान पहुंचा सकती है। प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के कुल अंक साक्षात्कार की मेरिट लिस्ट में जुड़ते हैं अतः रणनीतिक तैयारी बेहद जरूरी है।

साक्षात्कार में आत्मविश्वास हो प्रमुख हथियार

स्टेट बैंक के एचआर मैनेजर सुधीर कुमार ने छात्रों को साक्षात्कार की तैयारी के गुर सिखाए। उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास बोलने की कला और शालीन वेशभूषा साक्षात्कार की सफलता में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने पर्सनैलिटी डेवलपमेंट को भी साक्षात्कार की तैयारी का जरूरी हिस्सा बताया।

Advertisment
शाहजहांपुर
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

बैंकिंग सेवा है विश्वास पर आधारित

रिलेशनशिप मैनेजर सचिन बंसल ने कहा कि बैंकिंग सेवा संबंधों पर आधारित होती है। एक बैंकर को सभी वर्गों से मधुर और भरोसेमंद संबंध बनाने होते हैं ताकि हर वर्ग के ग्राहक बैंकिंग सेवाओं से जुड़ सकें। इसके लिए व्यवहार कुशलता मृदुभाषिता और संपर्क बढ़ाने की क्षमता जरूरी होती है।कार्यशाला की शुरुआत स्वामी शुकदेवानंद सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। विभागाध्यक्ष डॉ. अनुराग अग्रवाल ने अतिथियों का परिचय दिया और स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. गौरव सक्सेना, डॉ. सचिन खन्ना तथा अवनीश सिंह ने अतिथियों को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट किए।

Advertisment
शाहजहांपुर
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

छात्रों को दिए गए प्रमाण पत्र

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली के डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर पी.बी. सिंह रहे। कार्यशाला के अंत में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। साथ ही एक घंटे का प्रश्नकाल भी आयोजित हुआ जिसमें छात्रों ने विशेषज्ञों से अपने सवाल पूछे। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ संयोजक डॉ. संतोष प्रताप सिंह ने किया।

यह भी पढ़ें:

व्हाट्सएप कॉल पर किया Digital arrest, करोड़ों की ठगी करने वाले 7 साइबर ठग गिरफ्तार

यातायात प्रभारी के नेतृत्व में आकांक्षा स्कूल के बच्चों ने संभाली ट्रैफिक व्यवस्था, दिया सड़क सुरक्षा का संदेश

Shahjahanpur News: बारिश में भीगने को मजबूर ट्रैफिक सिपाही, छत की नहीं कोई स्थायी व्यवस्था

MLA अरविन्द कुमार सिंह ने DM को सौंपा पत्र, खाद वितरण व्यवस्था सुधारने की मांग

शाहजहांपुर में तबादले के बाद भी वैनामों पर साइन, तहसीलदार अरुण सोनकर पर FIR

शाहजहांपुर में बिना अनुमति सड़क खोदने पर Airtel पर FIR के आदेश, दो पीडब्ल्यूडी इंजीनियर होंगे निलंबित

Advertisment
Advertisment