/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/29/6165607497268841231-2025-08-29-11-47-42.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। लंबे इंतजार के बाद बरेली मोड़-जलालाबाद हाईवे चौड़ीकरण का रास्ता साफ हो गया है। लिपुलेख-भिंड हाईवे निर्माण के लिए वन विभाग से 5746 पेड़ काटने की मंजूरी मिल गई है। इसके बाद गुरुवार को प्रशासन और पीडब्ल्यूडी की टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की।
दो साल से अटका था काम
बरेली मोड़ से जलालाबाद के याकूबपुर तक 28.3 किमी लंबे मार्ग को फोरलेन बनाने की योजना है। मौजूदा सड़क सात मीटर चौड़ी है, जिसे दोनों ओर नौ-नौ मीटर तक बढ़ाया जाएगा। बीच में 2.5 मीटर चौड़ा डिवाइडर और दोनों ओर ढाई-ढाई मीटर चौड़ी पटरी बनेगी। पूरा मार्ग करीब 25 मीटर चौड़ा होगा। पेड़ों के कटान में देरी के चलते यह प्रोजेक्ट दो वर्षों से अटका हुआ था।
पिपरौला व कांट में अतिक्रमण पर बवाल
अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को पिपरौला और कांट कस्बे में विरोध का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने दो दिन की मोहलत मांगी ताकि वे खुद से अतिक्रमण हटा सकें। टीम ने 60 फुट तक अतिक्रमण हटाने के लिए निशान लगाकर चेतावनी दी। मौके पर तहसीलदार सत्येंद्र कटियार, अवर अभियंता दिनेश चंद्रा, प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह सहित कई राजस्व अधिकारी मौजूद रहे।
आंकड़ों में प्रोजेक्ट
294.29 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा फोरलेन
5746 पेड़ हटेंगे चौड़ीकरण में
13.08 करोड़ रुपये वन निगम को जमा
चौड़ीकरण से होगा फायदा
कस्बों में जाम की समस्या खत्म होगी
कांवड़ यात्रा में यातायात सुगम रहेगा
सड़क हादसों में कमी आएगी
पीडब्ल्यूडी का दावा
पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन रथिन सिन्हा ने बताया कि मार्च तक हाईवे का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य है। उन्होंने लोगों से अपील की कि निर्धारित समय पर अतिक्रमण हटा लें, ताकि काम समय से पूरा किया जा सके।
यह भी पढ़ें:
दिल्ली हाईकोर्ट ने प्राइवेट स्कूल बुक करप्शन पर PIL स्वीकार, NCERT-CBSE से जवाब तलब
स्कूलों में प्रार्थना सभा में बच्चों को सिखाए जाएंगे यातायात नियम : डीएम
सुप्रीम आदेश के बाद नगर निगम पकड़ेगा लावारिस कुत्ते, 10 सितंबर से शुरू होगा एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर
हरदोई चौराहा के पास सराय खास में बनेगा GST कार्यालय, डीएम ने 2000 वर्ग मीटर जमीन आवंटित की
शाहजहांपुर में बाल भिक्षावृत्ति खत्म करने के लिए चला विशेष अभियान, 4 बच्चे रेस्क्यू