/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/26/vhp-staged-a-sit-in-protest-at-the-collectorate-2025-11-26-16-00-19.jpeg)
लाउडस्पीकर की आवाज कम करने और अवैध निर्माण रोकने की चेतावनी देते विहिप नेता Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। विश्व हिंदू परिषद विहिप के महानगर अध्यक्ष अभिनव ओमर के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रशासन से मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर की आवाज को नियमानुसार नियंत्रित करने की मांग की। विहिप के अनुसार, प्रशासन द्वारा पहले आवाज कम कराई गई थी लेकिन अब वह दोबारा तेज कर दी गई है जिससे आम जनता को परेशानी हो रही है।
अवैध धार्मिक स्थलों के विस्तार पर रोक की मांग
विहिप ने ज्ञापन के माध्यम से आरोप लगाया कि एक समुदाय द्वारा शहर में अवैध रूप से धार्मिक स्थलों का निर्माण व विस्तार लगातार किया जा रहा है। संगठन ने इन पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की बात कही।
अंटा चौराहे पर अवैध दुकानों को हटाने की मांग
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/26/vhp-staged-a-sit-in-protest-at-the-collectorate-2025-11-26-16-01-40.jpeg)
ज्ञापन में अंटा चौराहे पर सरकारी नाले के ऊपर बनी अवैध दुकानों को हटाने तथा नाले को अतिक्रमण मुक्त कर साफ कराने की भी मांग की गई।
चाइनीज मांझे पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग
विहिप नेताओं ने शहर में खुलेआम बिक रहे खतरनाक चाइनीज मांझे को रोकने की मांग करते हुए कहा कि इसकी वजह से कई लोगों की जान जोखिम में पड़ी है। प्रशासन को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
रोहिंग्या व बांग्लादेशी प्रवासियों की जांच की मांग
ज्ञापन में विहिप ने अवैध प्रवासी बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं की पहचान कर उन्हें वापस भेजने की अपील की। संगठन का कहना है कि सरकार के आदेशों का पालन कर जिले में इन्हें चिन्हित करना जरूरी है।
विहिप ने दी आंदोलन की चेतावनी
विहिप ने स्पष्ट कहा कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो संगठन तेज आंदोलन करेगा। ज्ञापन देने वालों में विभाग मंत्री अशनील सिंह, प्रांत सह संयोजक प्रियम चौहान, जिला मंत्री धर्मेंद्र सिंह, दुर्गा वाहिनी सह संयोजिका प्रीति शुक्ला समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें
शाहजहांपुर में एक माह का यातायात प्रशिक्षण पूर्ण, 71 पुलिसकर्मियों को मिला प्रमाणपत्र
शाहजहांपुर जलालाबाद में हादसे के बाद हरकत में आया विभाग, कोला पुल से हटवाए पत्थर
शाहजहांपुर पुलिस ने 600 किरायेदारों के दस्तावेज जुटाए गए पुलिस का ऑपरेशन भरोसा शुरू
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)