/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/03/tractor-overturns-in-mud-2025-08-03-14-07-54.png)
कीचड़ में ट्रैक्टर पलटने से दबा युवक Photograph: ((प्रतीकात्मक))
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जनपद के निगोही थाना क्षेत्र के ऊनकलां गांव में दोपहर हादसे में 30 वर्षीय युवक की जान चली गई। खेत से खाद डालकर लौटते समय ट्रैक्टर कीचड़ में फिसलकर पलट गया। जिससे युवक उसके नीचे दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया।
जनपद के ऊनकलां निवासी हसीब हसन का पुत्र जीशान हसन उर्फ भूरे शनिवार को खेत में मजदूरों के साथ खाद डालने गया था। दोपहर करीब 12 बजे खेत से वापस लौटते समय कीचड़ की वजह से ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया। हादसे में जीशान ट्रैक्टर के नीचे दब गया। साथ में मौजूद मजदूरों ने उसे निकालने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।
घटना की सूचना मिलते ही जीशान के पिता हसीब हसन तत्काल जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे और बेटे को ट्रैक्टर के नीचे से निकालकर गंभीर अवस्था में बीसलपुर (जनपद पीलीभीत) के एक निजी अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जीशान की असमय मौत से परिवार में मातम का माहौल है। उसकी पत्नी तरन्नुम और तीन वर्षीय बेटा हम्माद रो-रोकर बेसुध हैं। परिजनों ने बताया कि जीशान बीसलपुर के एक गन हाउस में मैकेनिक के रूप में काम करता था और परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था।
गांव में भी इस हादसे से शोक की लहर है। ग्रामीणों और रिश्तेदारों ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। मृतक का अंतिम संस्कार रविवार को गांव के श्मशान घाट पर किया गया।
यह भी पढें
Shahjahanpur News: सेटेलाइट बस अड्डे का नाम होगा लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर
Shahjahanpur News: रातभर बारिश के बाद भी नहीं थमीं फुहारें, सुबह भी जारी बूंदाबादी
अमृतसर एक्सप्रेस में यात्री की तबीयत बिगड़ी, शाहजहांपुर में इलाज के दौरान मौत
UP Board 2026: व्यक्तिगत छात्रों के लिए आवेदन शुरू, जिले में 17 स्कूल बनाए गए केंद्र
Shahjahanpur News: हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी की बैठक