/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/04/SZeNVOBLbhuSmGcMGboy.jpeg)
रनवे पर एक्सरसाइज करते विमान। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
गंगा एक्सप्रेसवे ही हवाई पट्टी पर शुक्रवार को एयर एक्सरसाइज के दौरान एक कुत्ता रनवे पर पहुंच गया। वायुसेना के सुरक्षा चक्र को भेदकर रनवे पर पहुंचे कुत्ते को देखकर अफसरों पसीने छूट गए। वहीं वायु सेना अफसरों ने इस पर कड़ी आपत्ति व्यक्त की। वायु सैनिकों ने जैसे तैसे कुत्ते को रनवे से भगाया।
शुक्रवार को जलालाबाद के पास पीरू गांव के निकट बनाई गई हवाई पट्टी पर वायु सेना ने एयर एक्सरसाइज के लिए पूरा अभेद सुरक्षा चक्र बनाया था। प्रथम लेयर में ग्राम पंचायतों के सफाई कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया था ताकि कोई जानवर या कुत्ता रनवे तक नहीं पहुंच सके। इसके बाद गांवों के सभी रास्तों पर रस्सियां बांधी गई थीं। इसके बाद पुलिस और पीएसी तैनात की गई थी। इसके बाद वायु सेना पुलिस तैनात रही। लोहे की जाली भी लगाई गई थीं, जिसमें पक्षियों के घुसने की गुंजाइश नहीं थी। जाली के बाद अंदर भी वायु सेना पुलिस के जवान निगरानी में खड़े थे। लेकिन हवाई पट्टी पर सुरक्षा चक्र के बाद भी एक कुत्ता कहीं से घुसकर पहुंच गया। फाइटर प्लेन एक्सरसाइज कर रहे थे। कुत्ते को देखकर वायुसेना अधिकारी गंभीर हो उठे। तत्काल कुत्ते को वायु सैनिकों ने पकड़ कर बाहर किया। इस बीच प्रशासन के अधिकारियों के पसीने छूट गए। क्योंकि पहले से ही वायु सेना अफसरों ने कह रखा था कि सुरक्षा में चूक नहीं हो इसकी सख्त व्यवस्था होनी चाहिए। कुत्ते के रनवे पर आने के बाद फिर युद्धक विमानों की एक्सरसाइज में विशेष एहतियात बरता गया।
यह भी पढ़ेंः-
Air Exercise: सामरिक दृष्टि से पाकिस्तान और चीन को टार्गेट करेगी जलालाबाद की हवाई पट्टी