/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/05/v3qTkCu9HyZGXQpjxuTJ.jpeg)
हवाई पट्टी पर नाइट लैंडिंग। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
गंगा एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर नाइट लैंडिंग के दौरान दो फाइटर प्लेन आसमान में रास्ता भी भटक गए थे। इससे खलबली मच गई थी। बाद में एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने दोनों विमानों को कंट्रोल किया। गंगा एक्सप्रेसवे पर शाहजहांपुर जनपद के जलालाबाद में पीरू गांव के पास हवाई पट्टी बनाई गई है। इस हवाई पट्टी पर भारतीय वायुसेना ने दो मई को युद्धक विमानों की लैंडिंग और टेक आफ किया था।
इस हवाई पट्टी को देश की पहली इस तरह की हवाई पट्टी बनाया गया है जहां रात्रिकालीन लैंडिंग और टेकआफ की सुविधा दी गई है। अभी तक एयरबेस के भीतर बने रनवे से ही रात में विमानों की लैंडिंग और टेकआफ हो सकती थी। लेकिन गंगा एक्सप्रेसे के इस रनवे पर पहली बार रात में युद्धक विमानों की लैंडिंग टेक आफ कराई गई। शुक्रवार को रात में जब विमानों की एक्सरसाइज चल रही थी इसी दौरान दो फाइटर प्लेन आसमान में रास्ता भटक गए। जैसे ही प्लेन गांव दियोरा की साइड में आसमान में पहुंचे तो वायु सेना अफसरों को लगा कि यह गलत दिशा है। उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों के अधिकारियों से पूछा क्या कोई उधर टावर है। अधिकारियों ने कह दिया कि हां उधर मोबाइल टावर है। लेकिन इसी बीच वायुसेना के अधिकारी राजीव रंजन ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल से बात की ओर आसमान में भटके विमान को एटीसी ने कंट्रोल किया। इसके बाद विमान की हवाई पट्टी पर लैंडिंग हुई।