Advertisment

याकूबपुर में बनेगा 'महाराणा प्रताप चौक', नींव पूजन से हुआ निर्माण कार्य का शुभारंभ

शाहजहांपुर के जलालाबाद याकूबपुर गांव में महाराणा प्रताप के नाम पर एक भव्य चौक का निर्माण कार्य नींव पूजन के साथ शुरू हो गया है। यह चौक वीरता, स्वाभिमान और सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक बनेगा।

author-image
Harsh Yadav
6323129640507525741

महाराणा प्रताप चौक निर्माण कार्य का शुभारंभ, Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता।देश की वीरता और स्वाभिमान के प्रतीक महाराणा प्रताप के नाम पर याकूबपुर गांव में एक भव्य चौक के निर्माण की शुरुआत बुधवार को विधिवत रूप से हो गई। वरिष्ठ पत्रकार अशोक द्विवेदी जी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ नींव पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर समाज के कई गणमान्य नागरिक, श्रद्धालु व युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Advertisment
6323129640507525742
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री अर्पित भामाशाह एडवोकेट ने जानकारी देते हुए बताया कि याकूबपुर अब 'महाराणा प्रताप चौक' के नाम से जाना जाएगा। इस चौक पर महाराणा प्रताप की एक भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी, जिसकी नींव का कार्य प्रारंभ हो चुका है और शीघ्र ही पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह प्रतिमा 1 अगस्त को परंपरागत बाइक जलाभिषेक यात्रा के दौरान पूज्य महंत सत्यदेव पांडेय जी के सान्निध्य में अनावृत की जाएगी। इस अवसर को भव्य और ऐतिहासिक बनाने की तैयारी की जा रही है।

Advertisment
6323129640507525740 (1)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

अर्पित भामाशाह ने समस्त हिंदू समाज से इस गौरवपूर्ण अवसर का साक्षी बनने और परिजनों सहित यात्रा में सम्मिलित होने का आह्वान किया। उन्होंने इसे हिंदू समाज की एकता, परंपरा और सांस्कृतिक जागरण का प्रतीक बताया। इस चौक के निर्माण को लेकर पूरे गांव में उत्साह का माहौल है। युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक में स्वाभिमान की भावना हिलोरें मार रही है। लोगों का कहना है कि यह स्थान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का केंद्र बनेगा।

यह भी पढ़ें:

Advertisment

ग्रांउड रिपोर्टः कूड़े के ढेर, टूटी सड़कों से बहादुरपुरा वार्ड बदहाल, स्कूल नदारद, पार्षद लापता, जनता बेहाल

जिसे उंगली पकड़ चलना सिखाया.....उसी के सीने में उतार दी गोली, जानिए जन्मदाता कैसे बना कातिल?

स्कूली बच्चों की जान से खिलवाड़ ! शाहजहांपुर में 6 वाहन सीज, 19 परमिट निलंबित

Advertisment

मर्ज के बाद भी संचालित रहेंगे विद्यालय, बाल वाटिका बनेंगी शिक्षण की नई राह

शाहजहांपुर में PNB बैंक में चोरी की कोशिश नाकाम, 3 चोर रंगे हाथ पकड़े गए

स्कूली बच्चों की जान से खिलवाड़ ! शाहजहांपुर में 6 वाहन सीज, 19 परमिट निलंबित

Advertisment
Advertisment