Advertisment

हीट वेव में शिक्षकों को राहत देने की मांग, शिक्षक संघ ने बीएसए के माध्यम से डीएम को भेजा पत्र

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने भीषण गर्मी और लू को देखते हुए शिक्षकों व कर्मचारियों के विद्यालय समय में बदलाव की मांग की। ज्ञापन बीएसए के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजा गया।

author-image
Ambrish Nayak
Shahjahanpur news

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । प्रचंड गर्मी और लू की विकराल स्थिति को देखते हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने जनपद के शिक्षकों को राहत दिलाने की मांग की है। इस संबंध में संघ ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) के माध्यम से जिलाधिकारी को एक मांगपत्र प्रेषित किया है।

Advertisment

संघ ने मांग की है कि शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और शिक्षणेत्तर कर्मियों के लिए विद्यालय उपस्थिति का समय घटाकर प्रातः 7:30 बजे से 11:30 बजे तक किया जाए। ज्ञापन में कहा गया है कि सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा 13 जून 2025 को जारी पत्र के अनुसार विद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति 30 जून तक स्थगित कर दी गई है, लेकिन शिक्षकों को पूर्ववत सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्यालय में रहने के निर्देश हैं। संघ का कहना है कि जून की तपती दोपहरों में विद्यालय में इस अवधि तक रुकना शिक्षकों के स्वास्थ्य के लिए जोखिम भरा है। इसलिए जनपद स्तर पर उपस्थिति समय में शिथिलता दी जानी चाहिए ताकि जरूरी शैक्षणिक व प्रशासनिक कार्य भी पूरे हों और गर्मी से राहत भी मिले। संघ ने यह भी आश्वस्त किया कि एक जुलाई से विद्यालय खुलने पर सभी शिक्षक व कर्मचारी पूर्व निर्धारित समय के अनुसार उपस्थित रहेंगे।

ज्ञापन प्रेषण में शामिल पदाधिकारी

जिला अध्यक्ष मुनीश मिश्र, जिला मंत्री देवेश बाजपेई, वरिष्ठ उपाध्यक्ष यशपाल सिंह यादव, कोषाध्यक्ष रवीन्द्र पाल प्रजापति, जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार तिवारी, पुवायां अध्यक्ष अश्विनी अवस्थी, सिंधौली अध्यक्ष नवेन्दु मिश्रा, राकेश रोशन आदि।

Advertisment

यह भी पढ़ें:

1857 की क्रांति में नौ दिन तक कांपता रहा शाहजहांपुर, मौलवी अहमद उल्लाह शाह ने अंग्रेजों की नींद उड़ाई

आयुष हत्याकांड: 50 हजार के इनामी शेखर मौर्या की सम्पत्ति कुर्क

Advertisment

शाहजहांपुर में 17 से 21 जून तक स्कूलों में मिड डे मील योजना की होगी जांच, बीईओ को निर्देश

Advertisment
Advertisment