/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/17/GD5heGMhWPfX5uSTYS1Z.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । प्रचंड गर्मी और लू की विकराल स्थिति को देखते हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने जनपद के शिक्षकों को राहत दिलाने की मांग की है। इस संबंध में संघ ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) के माध्यम से जिलाधिकारी को एक मांगपत्र प्रेषित किया है।
संघ ने मांग की है कि शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और शिक्षणेत्तर कर्मियों के लिए विद्यालय उपस्थिति का समय घटाकर प्रातः 7:30 बजे से 11:30 बजे तक किया जाए। ज्ञापन में कहा गया है कि सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा 13 जून 2025 को जारी पत्र के अनुसार विद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति 30 जून तक स्थगित कर दी गई है, लेकिन शिक्षकों को पूर्ववत सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्यालय में रहने के निर्देश हैं। संघ का कहना है कि जून की तपती दोपहरों में विद्यालय में इस अवधि तक रुकना शिक्षकों के स्वास्थ्य के लिए जोखिम भरा है। इसलिए जनपद स्तर पर उपस्थिति समय में शिथिलता दी जानी चाहिए ताकि जरूरी शैक्षणिक व प्रशासनिक कार्य भी पूरे हों और गर्मी से राहत भी मिले। संघ ने यह भी आश्वस्त किया कि एक जुलाई से विद्यालय खुलने पर सभी शिक्षक व कर्मचारी पूर्व निर्धारित समय के अनुसार उपस्थित रहेंगे।
ज्ञापन प्रेषण में शामिल पदाधिकारी
जिला अध्यक्ष मुनीश मिश्र, जिला मंत्री देवेश बाजपेई, वरिष्ठ उपाध्यक्ष यशपाल सिंह यादव, कोषाध्यक्ष रवीन्द्र पाल प्रजापति, जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार तिवारी, पुवायां अध्यक्ष अश्विनी अवस्थी, सिंधौली अध्यक्ष नवेन्दु मिश्रा, राकेश रोशन आदि।
यह भी पढ़ें:
आयुष हत्याकांड: 50 हजार के इनामी शेखर मौर्या की सम्पत्ति कुर्क
शाहजहांपुर में 17 से 21 जून तक स्कूलों में मिड डे मील योजना की होगी जांच, बीईओ को निर्देश