एंगिल से खतरे की आशंका, खंभा लगवाने की मांग Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता
जनपद केमोहल्ला आजाद नगर निवासी राजेश रस्तोगी ने अपने मकान की छत पर लगे कमजोर बिजली के एंगिल को हटवाकर उसकी जगह बिजली का खंभा लगाए जाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि उनके मकान की छत पर वर्षों पुराना एंगिल लगा हुआ है, जिससे करीब 8 से 10 घरों के बिजली कनेक्शन जुड़े हैं। यह एंगिल अब जर्जर हो चुका है और कभी भी गिर सकता है, जिससे बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है।
राजेश ने आगे बताया कि दिनांक 21 सितंबर 2024 को कटरा के ठेकेदार देवेंद्र राठौर द्वारा गली में पोल लगाने के लिए दो खंभे सड़क पर उतारे गए थे। लेकिन खंभे लगने से पहले ही इंजीनियर अनुज यादव मौके पर पहुंच गए और कहा कि इस गली का सर्वे नहीं हुआ है, इसलिए पोल नहीं लगाए जाएंगे। राजेश का कहना है कि यह समझ से परे है कि 1982 से अब तक उस गली का सर्वे क्यों नहीं हो पाया।
यह भी पढ़ें:
-Sweetness: जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश की वादियों तक पहुंचा शाहजहांपुर के खरबूज का स्वाद
-जनपद से पद्म पुरुस्कारों के लिए भेजे जा सकते हैं नाम प्रस्ताव, नामांकन 20 जून तक
-Shahjahanpur News: परिवार परामर्श केंद्र में दो परिवारों की सुलझी तकरार, लौटे एक साथ
-सनसनीखेजः ...और मुगलसराय-बरेली एक्सप्रेस में यात्रा करती रही लाश, सहमे रहे यात्री