Advertisment

Shahjahanpur News : घर की छत पर लगे एंगिल से खतरे की आशंका, खंभा लगवाने की मांग तेज

जलालाबाद के मोहल्ला आजाद नगर निवासी राजेश रस्तोगी ने अपने मकान की छत पर लगे कमजोर बिजली के एंगिल को हटवाकर उसकी जगह बिजली का खंभा लगाए जाने की मांग की है।

author-image
Harsh Yadav
एंगिल से खतरे की आशंका, खंभा लगवाने की मांग

एंगिल से खतरे की आशंका, खंभा लगवाने की मांग Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता 

जनपद केमोहल्ला आजाद नगर निवासी राजेश रस्तोगी ने अपने मकान की छत पर लगे कमजोर बिजली के एंगिल को हटवाकर उसकी जगह बिजली का खंभा लगाए जाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि उनके मकान की छत पर वर्षों पुराना एंगिल लगा हुआ है, जिससे करीब 8 से 10 घरों के बिजली कनेक्शन जुड़े हैं। यह एंगिल अब जर्जर हो चुका है और कभी भी गिर सकता है, जिससे बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है।राजेश रस्तोगी ने उपखंड अधिकारी (विद्युत), विद्युत वितरण उपखंड जलालाबाद, जनपद शाहजहांपुर को 3 अक्टूबर 2024 को इस संबंध में एक प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि उनके मकान की छत पर लगा यह एंगिल बरसात के समय करंट का कारण बन जाता है, जिससे जानमाल का खतरा बढ़ जाता है।

राजेश ने आगे बताया कि दिनांक 21 सितंबर 2024 को कटरा के ठेकेदार देवेंद्र राठौर द्वारा गली में पोल लगाने के लिए दो खंभे सड़क पर उतारे गए थे। लेकिन खंभे लगने से पहले ही इंजीनियर अनुज यादव मौके पर पहुंच गए और कहा कि इस गली का सर्वे नहीं हुआ है, इसलिए पोल नहीं लगाए जाएंगे। राजेश का कहना है कि यह समझ से परे है कि 1982 से अब तक उस गली का सर्वे क्यों नहीं हो पाया। स्थानीय लोगों ने भी इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए मांग की है कि गली में तुरंत आवश्यकतानुसार बिजली के पोल लगाए जाएं ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। राजेश का कहना है कि ठेकेदार ने फोन पर उन्हें बताया कि खंभे अब उनकी गली में नहीं लगाए जाएंगे और वापस भेज दिए जाएंगे।इस संबंध में जब मामला उपजिलाधिकारी के संज्ञान में आया तो उन्होंने पीड़ित को जल्द ही उचित समाधान का आश्वासन दिया है। मोहल्ले के अन्य लोग भी अब इस मांग में राजेश के साथ खड़े नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

-Sweetness: जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश की वादियों तक पहुंचा शाहजहांपुर के खरबूज का स्वाद

-जनपद से पद्म पुरुस्कारों के लिए भेजे जा सकते हैं नाम प्रस्ताव, नामांकन 20 जून तक

Advertisment

-Shahjahanpur News: परिवार परामर्श केंद्र में दो परिवारों की सुलझी तकरार, लौटे एक साथ

-शाहजहांपुर में National Highway पर दो ट्रकों की टक्कर, CNG ट्रक चालक घायल, 8 किमी लंबा जाम में फंसे यात्री

-Accident: मदनापुर के पास ईको और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में छह लोगों की मौत, मृतकों में दो बरेली के निवासी

Advertisment

-सनसनीखेजः ...और मुगलसराय-बरेली एक्सप्रेस में यात्रा करती रही लाश, सहमे रहे यात्री

Advertisment
Advertisment