Advertisment

सीएम डैशबोर्ड पर गिरती रैंकिंग देख भड़के डीएम, अफसरों की लगाई फटकार, बोले- लापरवाही नहीं चलेगी, सुधार लाएं नहीं तो होगी कार्रवाई

शाहजहांपुर में डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने सीएम डैशबोर्ड पर रैंक सुधारने के लिए सभी विभागों को निर्देश दिए। मत्स्य विभाग के खराब प्रदर्शन पर सहायक निदेशक को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई और लापरवाही पर निलंबन की चेतावनी दी।

author-image
Ambrish Nayak
6116064735976868221

Photograph: (shahjahanpur netwrk)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने को विकास भवन में बैठक कर सीएम डैशबोर्ड पर जनपद की रैंकिंग और विकास योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने काम की गुणवत्ता सुधारें ताकि जिले की रैंकिंग बेहतर हो।

बैठक में मत्स्य विभाग का प्रदर्शन सबसे खराब पाया गया। मत्स्य संपदा योजना के आवेदन लंबे समय से लंबित होने और शून्य अंक मिलने पर डीएम ने सहायक निदेशक मत्स्य को फटकार लगाते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि देने के आदेश दिए। चेतावनी दी कि अगर इस महीने सुधार नहीं हुआ तो निलंबन की कार्रवाई होगी।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) और फैमिली आईडी की प्रगति भी धीमी रही। इस पर डीएम ने बैंकों से मिलकर अधिक से अधिक ऋण स्वीकृत करने और फैमिली आईडी का काम तेज करने के निर्देश दिए। मिर्जापुर और कलान ब्लॉक में फैमिली आईडी बनने की प्रगति सबसे कम रही, जिस पर संबंधित अधिकारियों को फटकार लगी। डीएम ने यह भी आदेश दिया कि स्कूलों में लगाए गए हरिशंकरी पौधों पर 16 अगस्त तक ट्री गार्ड और बच्चों के नाम की नेम प्लेट लगाई जाए।

डीएम ने कहा कि जो विभाग काम में लापरवाही करेंगे और रैंकिंग में गिरावट लाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें:

शक्ति मंच में बालिकाओं की सुरक्षा और सम्मान पर निबंध प्रतियोगिता आयोजन

कविता बंदियों को देती है सद्मार्ग की प्रेरणा, कारागार में आयोजित कवि सम्मेलन में बोले जेल अधीक्षक मिजाजी लाल

Traffic Awareness: यातायात नियमों का पालन करने वाले चालकों को गुलाब भेंट कर ट्रैफिक प्रभारी ने किया सम्मानित, जागरूकता अभियान चलाया

शाहजहांपुर में दो प्रमुख ट्रेनों के ठहराव को लेकर केंद्रीय मंत्री से मांग, रेल मंत्री को लिखा पत्र

Advertisment

संविधान और अनुशासन से ही बनेगा सुनहरा भविष्य, नवांगतुक विद्यार्थी कार्यक्रम में बोलें- स्वामी चिन्मयानन्द

Advertisment
Advertisment