/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/13/6116064735976868221-2025-08-13-10-47-24.jpg)
Photograph: (shahjahanpur netwrk)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने को विकास भवन में बैठक कर सीएम डैशबोर्ड पर जनपद की रैंकिंग और विकास योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने काम की गुणवत्ता सुधारें ताकि जिले की रैंकिंग बेहतर हो।
बैठक में मत्स्य विभाग का प्रदर्शन सबसे खराब पाया गया। मत्स्य संपदा योजना के आवेदन लंबे समय से लंबित होने और शून्य अंक मिलने पर डीएम ने सहायक निदेशक मत्स्य को फटकार लगाते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि देने के आदेश दिए। चेतावनी दी कि अगर इस महीने सुधार नहीं हुआ तो निलंबन की कार्रवाई होगी।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) और फैमिली आईडी की प्रगति भी धीमी रही। इस पर डीएम ने बैंकों से मिलकर अधिक से अधिक ऋण स्वीकृत करने और फैमिली आईडी का काम तेज करने के निर्देश दिए। मिर्जापुर और कलान ब्लॉक में फैमिली आईडी बनने की प्रगति सबसे कम रही, जिस पर संबंधित अधिकारियों को फटकार लगी। डीएम ने यह भी आदेश दिया कि स्कूलों में लगाए गए हरिशंकरी पौधों पर 16 अगस्त तक ट्री गार्ड और बच्चों के नाम की नेम प्लेट लगाई जाए।
डीएम ने कहा कि जो विभाग काम में लापरवाही करेंगे और रैंकिंग में गिरावट लाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें:
शक्ति मंच में बालिकाओं की सुरक्षा और सम्मान पर निबंध प्रतियोगिता आयोजन
शाहजहांपुर में दो प्रमुख ट्रेनों के ठहराव को लेकर केंद्रीय मंत्री से मांग, रेल मंत्री को लिखा पत्र