Advertisment

HEALTH: नवजात व छाेटे बच्चों के दिल में छेद व ह्रदय संबंधी सभी बीमारियों का अब सस्ता व आसान इलाज : डा वरुण

बच्चो को ह्रदय रोगों से बचाव के लिए अपोलो हास्पिटल ने विशेष अभियान शुरू किया है। शनिवार को डा. कपूर अस्पताल में आयोजित शिविर में बाल ह्रदयरोग विशेषज्ञ डा. वरुण तिवारी ने कहा कि बच्चों के दिल में छेद व ह्रदय संबंधी बीमारियों का अब आसानी से इलाज संभव है।

author-image
Narendra Yadav
ह्रदयरोगी बच्चे के उपचार के बारे में बताते बाल ह्रदयरोग विशेषज्ञ डा वरूण तिवारी

ह्रदयरोगी बच्चे के उपचार के बारे में बताते बाल ह्रदयरोग विशेषज्ञ डा वरूण तिवारी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः ह्रदय रोगी बच्चों के उपचार के साथ ही उन्हें ह्रदय रोगों से बचाए रखने के लिए अपोलो अस्पताल लखनउ की ओर से विशेष अभियान शुरू किया गया है। इसी क्रम में शहर के डा कपूर अस्पताल में प्रत्येक माह के चौथे शनिवार को शिविर की श्रृंखला शुरु की गई है। शनिवार को प्रथम शिविर के दौरान ही संभावित 30 ह्रदयरोगी बच्चों का चिकित्सीय परीक्षण कर उन्हें उपचार की सलाह दी गई। अपोलो अस्पताल लखनउ से आए बाल ह्रदयरोग विशेषज्ञ डा वरूण तिवारी ने अभिभावकों को ह्रदयरोगी बच्चो के लक्षण पहचाने के साथ ही सहजता के साथ उपचार कराने की विधि समझाई। 

मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता के साथ ह्रदयरोगी बच्चों का उपचार करा रहा अपोलो अस्पताल 

बाल ह्रदयरोग विशेषज्ञ डा वरूण तिवारी से बातचीत करते यंग भारत न्यूज के स्थानीय संपादक नरेंद्र यादव
बाल ह्रदयरोग विशेषज्ञ डा वरूण तिवारी से बातचीत करते यंग भारत न्यूज के स्थानीय संपादक नरेंद्र यादव Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

डा. कपूर अस्पताल में शनिवार को सुबह से ही भीड शुरू हो गई। दोपहर में लखनउ से टीम के साथ पहुंचे बाल ह्रदयरोग विशेषज्ञ डा वरूण तिवारी ने 30 बच्चों को देखा। इनमें अधिकांश बच्चों में ह्रदयरोग के लक्षण पाए गए। चाइल्ड कार्डियोलोजिस्ट डा वरुण तिवारी ने कहा कि एक दिन के बच्चें से लेकर किसी भी अवस्था में बच्चों के ह्रदय का आपरेशन कराने के साथ उनका उपचार शुरु किया जा सकता है। उन्होंने दिल में छेद, उसके फैलाव व संकुचन के साथ ही बनावट की जटिलता को ग्राफिक्स के माध्यम से समझाया। कहा कि अपोलो अस्पताल की ओर से विशेष रियायत दर पर बच्चों के ह्रदय का आपरेशन किया जाता है। बताया अस्पताल प्रबंधन मुख्यमंत्री राहत कोष से वित्तीय सहायता भी दिलाने में मदद करता है। 

Advertisment

दूध पीते समय बच्चा रोए व रंग नीला पड जाए तो समझो ह्रदय में है कोई दिक्कत 

बाल ह्रदयरोग विशेषज्ञ डा. वरुण तिवारी ने ह्रदय रोग के लक्षण बताए। कहा कि दिल में छेद व अन्य समस्या होने पर बच्चा दूध पीते समय रोता है। रोते रोते उसका रंग भी नीला पड जाता है। ऐसी दशा में तत्काल बच्चे को विशेषज्ञ से दिखाना चाहिए। जितनी जल्दी हो सके उपचार करा लें। स्पष्ट किया कि शैशव काल में आपरेशन कराए जाने से फास्ट रिकवरी के साथ ही रिस्क भी न्यूनतम रहता है। उन्होंने अभिभावकों को उनके बच्चें के लक्षण के आधार पर ह्रदयरोग के विधियां व उपचार के तरीके समझाए। 

इनका रहा सहयोग

डा कपूर अस्पताल में बीमार बच्चों के उपचार को बैठे अभिभावक
डा कपूर अस्पताल में बीमार बच्चों के उपचार को बैठे अभिभावक Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Advertisment

अपोलो अस्पताल की टीम में यहां कपूर अस्पताल में शाम पांच बजे तक बच्चों के चिकित्सीय परीक्षण व परामर्श में सहयोग किया। इनमें अभिषेक श्रीवास्तव, मोहम्मद अशद का विशेष सहयोग रहा। बाल रोग विशेषज्ञ डा यूडी कपूर ने भी अभिभावकों की जिज्ञासाओं को शांत किया। अस्पताल के स्टाफ का भी सहयोग रहा। 

यह भी पढें

Good News: दिल के रोगियों के लिए खुशखबरी : KGMU को सीएम योगी ने दी 'न्यू कॉर्डियोलॉजी विंग' की सौगात

GST करप्शनः शाहजहांपुर में बोगस फर्म से पांच माह में करोड़ों का कारोबार और 10 करोड़ का ITC क्लेम, एफआईआर दर्ज, एसी निलंबित

Advertisment

शाहजहांपुर में बाल भिक्षावृत्ति खत्म करने के लिए चला विशेष अभियान, 4 बच्चे रेस्क्यू

छत्‍तीसगढ़ में नक्‍सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 10 किलोग्राम IED बरामद, चार गिरफ्तार

ट्रेन में हुई महिला को प्रसव पीड़ा, आरपीएफ-जीआरपी की मदद से अस्पताल पहुंची महिला, जन्मा बेटा

Advertisment
Advertisment