Advertisment

शाहजहांपुर के जीएफ कालेज में अंतरमहाविद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ, खिलाड़ियों में दिखा उत्साह

जीएफ कालेज शाहजहांपुर में अंतरमहाविद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट 2025-26 का शुभारंभ प्रो. फैयाज अहमद ने किया। विभिन्न कॉलेजों की पुरुष व महिला टीमों ने भाग लिया। चयनित खिलाड़ी ग्वालियर व चंडीगढ़ में आयोजित नॉर्थ जोन प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।

author-image
Narendra Yadav
शाहजहांपुर के जीएफ कालेज में अंतरमहाविद्यालीय पफुटबाल प्रतियोगिता का खिलाडियों से परिचय प्राप्त करते प्रो फैयाज अहमद

शाहजहांपुर के जीएफ कालेज में अंतरमहाविद्यालीय पफुटबाल प्रतियोगिता का खिलाडियों से परिचय प्राप्त करते प्रो फैयाज अहमद Photograph: (वाईबीएन)

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः जी.एफ. कॉलेज में मंगलवार को अंतरमहाविद्यालय पुरुष एवं महिला फुटबॉल टूर्नामेंट 2025-26 का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के क्रीड़ा सचिव प्रो. फैयाज अहमद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। पुरुष वर्ग में जी.एफ. कॉलेज शाहजहांपुर, एम.जे.पी. रुहेलखंड विश्वविद्यालय कैंपस बरेली, बरेली कॉलेज, एस.एस. कॉलेज शाहजहांपुर और राजेंद्र प्रसाद पीजी कॉलेज मीरगंज के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। वहीं महिला वर्ग में जी.एफ. कॉलेज शाहजहांपुर, बरेली कॉलेज और रानी अवंतीबाई कॉलेज बरेली की टीमें उतरीं।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. मंसूर अहमद ने किया। ट्रायल के दौरान विश्वविद्यालय के नामित खेल विशेषज्ञ पंकज सक्सेना एवं पर्यवेक्षक ऋतु शर्मा मौजूद रहे। रेफरी के रूप में दिलीप शर्मा, कौशल किशोर, प्रेमजीत सिंह, प्रवीण कुमार, मोहम्मद लबी और खुर्शीद आलम ने अपनी सेवाएं दीं।

चंडीगढ व ग्वालियर में खेलेंगे चयनित खिलाडी 

क्रीड़ा सचिव प्रो. फैयाज अहमद ने बताया कि चयनित पुरुष फुटबॉल टीम 5 से 11 जनवरी 2026 तक आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर में तथा महिला टीम 9 से 13 फरवरी 2026 तक पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ में होने वाले नॉर्थ जोन अंतरविश्वविद्यालय टूर्नामेंट में भाग लेगी।कार्यक्रम में प्रो. मोहम्मद तारिक, डॉ. शहजाद अहमद, प्रो. मुजीबुद्दीन, डॉ. खलील अहमद, प्रो. सलीम अहमद खान सहित अनेक प्राध्यापक व छात्र उपस्थित रहे।

यह भी पढें 

शाहजहांपुर के ग्राम नवादा सोनवर्षा में दबंगों ने किया कब्जे का प्रयास, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

Advertisment

शाहजहांपुर डीएम ने दिए सख्त निर्देश, बकाया भुगतान बिना मकसूदापुर चीनी मिल नहीं चलेगी, अवैध वसूली पर होगी कार्रवाई

शाहजहांपुर में प्रभात फेरी से वृंदावन बना कृष्णानगर, मची राधा-कृष्ण नाम की धूम

शाहजहांपुर में जागरूकता रैली संग शुरू हुआ यातायात माह अभियान, तीन मोटरसाइिकल सीज, 300 वाहनों का चालान

Advertisment

मौसम : सामान्य से 5.1 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा शाहजहांपुर का तापमान, अब गिरेगा रात और दिन का पारा

Advertisment
Advertisment