/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/06/rough-road-2025-11-06-11-15-33.jpeg)
तुर्कीखेड़ा–सरसम कच्चा मार्ग बरसात में कीचड़ से भरा रास्ता, पक्की सड़क का इंतजार जारी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। जनपद की ब्लाक भावलखेड़ा में तुर्कीखेड़ा - सरसवां मार्ग अत्यंत बदहाल है। यह मार्ग वर्षों से बदहाल स्थिति में है। पूरा रास्ता अब भी कच्चा है, जबकि स्थानीय लोगों के अनुसार इस मार्ग पर मनरेगा योजना के तहत कार्य स्वीकृत और पास हो चुका है, लेकिन धरातल पर आज तक कोई काम नहीं हुआ।
ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को सफर में हो रही भारी परेशानी :
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/06/rough-road-2025-11-06-11-22-39.jpeg)
तुर्कीखेडा निवासी शिवराज सिंह का कहना है कि रोजाना स्कूल जाने वाले बच्चे कीचड़ और गड्ढों से भरे इस रास्ते पर गिरते-पड़ते पहुंचते हैं। बरसात के मौसम में तो स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। थोड़ी सी बारिश में ही मार्ग दलदल में तब्दील हो जाता है। तारा सिंह बताते हैं कि अधिकारी और ठेकेदार आपसी मिलीभगत से योजनाओं का लाभ खुद उठा रहे हैं, जबकि जनता परेशान है।
पक्की सड़क का इंतजार जारी :
स्थानीय निवासी अमरजीत सिंह, राम कुमार, जगतपाल ने बताया कि इस मार्ग की मरम्मत के लिए कई बार पंचायत और ब्लाक स्तर पर शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। गांव के लोग पक्की सड़क की आस में हर साल बरसात के बाद फिर कीचड़ से जूझते हैं।
अनदेखी से ग्रामीणों में आक्रोश, जांच की मांग
तुर्कीखेडा व सरसवां के ग्रामीणों ने प्रशासन से सडक निर्माण की मांग की है। उनका कहना है कि मनरेगा से तो मिट़टी कार्य कराया जा सकता है। ग्रामीणों ने यह भी आशंका जताई कि सडक निर्माण को कागजों पर दिखाकर धन का बंदरबांट कर लिया गया। बहरहाल सभी की एक ही मांग है, सडक की माप और जांच होनी चाहिए, ताकि जल्द निर्माण हो सके।
यह भी पढ़ें
शाहजहांपुर जिले की संपत्ति कीमतों में बदलाव की तैयारी, एडीएम वित्त एवं राजस्व ने जनता से राय मांगी
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us