/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/05/7laS9McWCymyney8Vech.jpg)
पति-पत्नी के विवाद के बाद विवाहिता ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस(प्रतीकात्मक)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जनपद में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद एक 30 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना शहर की आनंदपुरम कॉलोनी की है, जहां शिल्पी नाम की महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शिल्पी का अपने पति चंदन वर्मा, जो एक शिक्षक हैं, से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद के बाद चंदन घर से बाहर चले गए। इसी बीच, शिल्पी ने अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। जब चंदन वापस लौटे, तो उन्होंने दरवाजा तोड़कर शिल्पी को फंदे से नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। रात करीब 8 बजे पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई। चौक कोतवाली इंस्पेक्टर अश्वनी सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शुरुआती जांच की। पुलिस ने बताया कि महिला के पति चंदन वर्मा पेशे से शिक्षक हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर अश्वनी सिंह ने यह भी बताया कि इस मामले में अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना आनंदपुरम कॉलोनी में चर्चा का विषय बनी हुई है। आस-पड़ोस के लोग इस दुखद घटना से स्तब्ध हैं। पुलिस फिलहाल मामले के सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके।
यह भी पढ़ें:
शाहजहांपुर में व्यापारियों ने नगर निगम कार्यालय का किया घेराव, सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा
पूर्व IAS अजय सेठ बने IRDAI प्रमुख : बीमा सेक्टर में बड़े बदलावों की जगी उम्मीद!
मेधा रूपम ने संभाला नोएडा के डीएम का कार्यभार, पिता हैं मुख्य चुनाव आयुक्त और पति IAS