/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/03/image-21-2025-08-03-15-26-58.png)
मृतक की फाइल फोटो । Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।शहर के चौक कोतवाली क्षेत्र में एक मंदबुद्धि व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने सनसनी फैला दी है। शनिवार सुबह मोहल्ला बंगश में उसका शव संदिग्ध हालात में पड़ा मिला। घटना से कुछ घंटे पहले, पीड़ित की एक युवक द्वारा बेरहमी से पिटाई किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।
वायरल वीडियो और स्थानीय लोगों की गवाही के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक नितिन को हिरासत में ले लिया है। जांच में सामने आया है कि शुक्रवार रात नितिन और मृतक दोनों शराब के नशे में थे। इसी दौरान आपसी कहासुनी के बाद नितिन ने मंदबुद्धि व्यक्ति के साथ मारपीट की।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक व्यक्ति लंबे समय से मोहल्ले में रह रहा था और वह अक्सर आसपास घूमता रहता था। कभी-कभी वह लोगों से विवाद भी कर लेता था, लेकिन आमतौर पर किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता था।
मारपीट के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी और स्थानीय लोगों की सहायता से पीड़ित को कपड़े पहनाए गए। हालांकि, तब उसकी हालत गंभीर नहीं मानी गई और पुलिस वापस लौट गई थी। अगले दिन सुबह उसका शव मिलने से मामले ने गंभीर मोड़ ले लिया।
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी सिटी देवेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मृत्यु का वास्तविक कारण स्पष्ट हो सके।
यह भी पढें
Shahjahanpur News: सेटेलाइट बस अड्डे का नाम होगा लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर
Shahjahanpur News: रातभर बारिश के बाद भी नहीं थमीं फुहारें, सुबह भी जारी बूंदाबादी
अमृतसर एक्सप्रेस में यात्री की तबीयत बिगड़ी, शाहजहांपुर में इलाज के दौरान मौत
UP Board 2026: व्यक्तिगत छात्रों के लिए आवेदन शुरू, जिले में 17 स्कूल बनाए गए केंद्र
Shahjahanpur News: हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी की बैठक