Advertisment

मिशन शक्ति : शगुन सिंह बनी एक दिन के लिए रोजा थाना प्रभारी, कुर्सी पर बैठ सुनी समस्याएं, लिखवाई एफआइआर

मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत रोजा कोतवाली में रविवार को संजय कुमार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की इंटरमीडिएट छात्रा शगुन सिंह को एक दिन के लिए थाना प्रभारी बनाया गया । इस दौरान शगुन ने पीडितों की समस्याएं सुनी और एफआइआर भी लिखवाई।

author-image
mahraj singh
रोजा थाना जनपद शाहजहांपुर मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत थाने में रविवार को सुगन सिंह 1 दिन के लिए थाना प्रभारी बनाया गया

रोजा थाना जनपद शाहजहांपुर मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत थाने में रविवार को सुगन सिंह 1 दिन के लिए थाना प्रभारी बनाया गया

शाहजहांपुरवाईबीएन संवाददाताः मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत रविवार को रोजा कोतवाली संजय कुमार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की इंटरमीडिएट की छात्रा शगुन सिंह को थाना प्रभारी बनाया गया । कुर्सी पर बैठकर शगुन सिंह ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उनकी एफआइआर दर्ज करवाले के निर्देश दिए। इस दौरान शगुन ने थाना का निरीक्षण भी  किया। 

थाना प्रभारी रोजा पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराया

 थाना प्रभारी राजवीर सिंह ने एक दिन के लिए इंसपेक्टर बनी शगुन सिंह को पुलिस की कार्यप्रणाली से भी अवगत कराया। कहा पुलिस सदैव महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा और सहयोग के लिए तत्पर है। इससे उनके मन में सुरक्षा और आत्मविश्वास की भावना भी मजबूत होती है। कोतवाल की कुर्सी पर बैठने से शगुन सिंह को बेहद अच्छा लगा। प्रतिक्रिया में कहा कि पुलिस कितनी अधिकारों और सुरक्षा के प्रति गंभीर है, मिशन शक्ति से यह जानने का अवसर मिला। 

यहां भी पढें 

बलिदानी सरदार भगत सिहं की जयंती पर रक्तदान से श्रद्धांजलि, स्वतंत्रता सेनानी आश्रित, रक्तदाता व कर्मयोगी सम्मानित

स्टार नाइट से लेकर कवि सम्मेलन तक, शाहजहांपुर महोत्सव बनेगा आकर्षण का केंद्र

Advertisment

भारत शोध न्यास ने किया क्विज व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन, ओजस्विनी, कार्तिक और अलंकृत बने विजेता

Shahjahanpur : प्लास्टिक की शवयात्रा निकालकर अधिकारियों का पर्यावरण संरक्षण संदेश

Advertisment
Advertisment