Advertisment

खेल से ही बनता है व्यक्तित्व का संतुलन,  एसएस कालेज में खेल महोत्सव के शुभारंभ पर बोले एसपी राजेश द्विवेदी

शाहजहांपुर में स्वामी शुकदेवानंद खेल महोत्सव का छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुति के साथ शुभारंभ हो गया। एसपी राजेश द्विवेदी ने मार्चपास्ट की सलामी ली और गुब्बारे उडाए। व्यक्तित्व विकास को खेल को जरूरी बताया। स्वामी चिन्मयानंद ने निष्ठा, समर्पण की सीख दी।

author-image
Narendra Yadav
स्वामी शुकदेवानंद खेल महोत्सव के शुभारंभ पर मार्चपास्ट की सलामी लेते एसपी राजेश द्विवेदी

स्वामी शुकदेवानंद खेल महोत्सव के शुभारंभ पर मार्चपास्ट की सलामी लेते एसपी राजेश द्विवेदी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। शासन से राज्य विश्वविद्यालय दर्जा की घोषणा के बाद पहली बार सोमवार को एसएस कालेज मे पांच दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। शुभारंभ किया पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने ने दीप प्रज्जवलन, मार्च पास्ट की सलामी तथा गुब्बारे उडाने के साथ। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि  जीवन में खेल और शारीरिक स्वास्थ्य का वही महत्व है जो मानसिक स्वास्थ्य का है। यदि हम नियमित रूप से शारीरिक गतिविधियों में भाग नहीं लेंगे तो यह हमारे कैरियर विकास में बाधा बन सकती है।

समाज और राष्ट्र के सम्मान के लिए समर्पण व निष्ठा जरूरी

एसएस कालेज में खेल स्वामी शुकेदवानंद खेल महोत्सव के शुभारंभ पर छात्र छात्राओं को सीख देते स्वामी चिन्मयानंद
एसएस कालेज में खेल स्वामी शुकेदवानंद खेल महोत्सव के शुभारंभ पर छात्र छात्राओं को सीख देते स्वामी चिन्मयानंद Photograph: (वाईबीएन)

पुलिस अधीक्षक  राजेश द्विवेदी ने संपूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए खेल एवं क्रीड़ा गतिविधियां को अनिवार्य घटक बताया। मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद ने खिलाड़ियों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि हमें खेल भावना से ओतप्रोत होकर परिवार, समाज और राष्ट्र के सम्मान के लिए समर्पण व निष्ठा के साथ भाग लेना चाहिए।

छात्र छात्राओ ने ली शपथ 

एसएस कालेज में आयोजित खेल  महोत्सव में शपथ से पूर्व गीत प्रस्तुत करती छात्राएं
एसएस कालेज में आयोजित खेल महोत्सव में शपथ से पूर्व गीत प्रस्तुत करती छात्राएं Photograph: (वाईबीएन)
Advertisment

मार्चपास्ट का निर्देशन मेजर अनिल मालवीय ने किया।  डा. कविता भटनागर ने स्वागत गीत गाया। कालेज सचिव डा. अवनीश मिश्र ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम का परिचय क्रीड़ा सचिव प्रो.अजीत सिंह चारग ने प्रस्तुत किया। छात्रा वृंदा शर्मा ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाई। वसुंधरा, प्राची वर्मा, श्रेया पांडेय आदि ने मशाल दौड़ का नेतृत्व किया।

छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति से मन मोहा

स्वामी शुकेदेवानंद खेल महोत्सव में सांस्कृतिक कायर्क्रम प्रस्तुत करती छात्राएं
स्वामी शुकेदेवानंद खेल महोत्सव में सांस्कृतिक कायर्क्रम प्रस्तुत करती छात्राएं Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एसएसएमवी की छात्राओं ने रंगारंग गरबा नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। संचालन प्रो. अनुराग अग्रवाल ने किया तथा डा प्रांजल शाही ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

Advertisment

-----

पहले दिन के परिणाम:

स्वामी शुकेदेवानंद खेल महोत्सव में मार्च पास्ट करती टीमें
स्वामी शुकेदेवानंद खेल महोत्सव में मार्च पास्ट करती टीमें Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)


50 मीटर दौड़ में कक्षा 6 और 7 के बालक-बालिका वर्ग में अनिकेत, राजवंश, आर्या और निमरत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
800 मीटर दौड़ में अंकुल पाल (स्वामी धर्मानंद सरस्वती इंटर कॉलेज) और गुनगुन मौर्या (स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज) ने स्वर्ण पदक जीता।

यह विद्यालय रहे शामिल

पांच दिवसीय इस खेल महोत्सव में स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज, विधि महाविद्यालय, एसएसएमवी, स्वामी धर्मानंद इंटर कॉलेज और संस्कृत महाविद्यालय सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी प्रतिभाग कर रहे हैं।

Advertisment

इनका रहा सहयोग

कार्यक्रम में डॉ. जयशंकर ओझा, डॉ. मेघना मेहंदीरत्ता, प्रो. प्रभात शुक्ला, डॉ. संदीप अवस्थी सहित अनेक शिक्षाविद उपस्थित रहे। इस दौरान खेल भावना, अनुशासन और उमंग से भरे इस आयोजन ने विद्यार्थियों में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार किया।

खेल में खास 

* एस.पी. राजेश द्विवेदी ने कहा — “शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों ही सफलता के आधार हैं।”
* स्वामी चिन्मयानंद ने खिलाड़ियों को दी प्रेरणा — “निष्ठा और समर्पण से ही मिलता है विजय का आनंद।”

* मार्चपास्ट व मशाल दौड़ से गूंजा मैदान, छात्राओं ने दिखाया अनुशासन का उदाहरण।
* रंगारंग गरबा नृत्य ने खेल महोत्सव में जोड़ा सांस्कृतिक सौंदर्य।
* विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राएं पांच दिवसीय प्रतियोगिताओं में दिखा रहे हैं जोश और जज़्बा।

यह भी पढें

खेल : बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर के महाविद्यालयों के बीच हुआ हाकी ट्रायल, छात्राओं ने टीम में स्थान के लिए बहाया पसीना

मेहनत, सपने और भरोसे की जीत : Indian Womens Cricket Team को खेल जगत से मिली बधाई

शाहजहांपुर में पीडितों के लिए उम्मीद बना डीएम दरबार, पीडितों की रोजाना लग रही कतार

शाहजहांपुर में स्काउट-गाइड तृतीय सोपान शिविर, बेटियों ने दिखाया हुनर, नारी सशक्तिकरण की बनी मिसाल

शख्सियतः हरिवंश राय बच्चन के शिष्य, शाहजहांपुर के राम प्रताप सिंह कुशवाहा, 95 की उम्र में भी हिंदी के लिए समर्पित

Advertisment
Advertisment