Advertisment

लीड कान्वेंट में मातृ दिवस पर बच्चों ने चुना 'Mother Queen', रंगारंग कार्यक्रमों की रही धूम

शाहजहांपुर के लीड कान्वेंट स्कूल में शनिवार को मातृ दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें बच्चों ने माँ के प्रेम व त्याग को समर्पित गतविधियाओं में भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ लायंस क्लब सहेली अध्यक्ष और स्कूल की प्रधानाचार्या ने किया।

author-image
Ambrish Nayak
Shahjahanpur news

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

लीड कान्वेंट स्कूल में शनिवार 10 मई को मातृ दिवस के उपलक्ष्य में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने कई रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से मां के प्रति अपने प्रेम और सम्मान को प्रकट किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ लायंस क्लब सहेली की अध्यक्ष पदमा गुप्ता सदस्य रमन गुप्ता और विद्यालय की प्रधानाचार्या तराना जमाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं बैच लगाकर किया गया। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा रैंप वॉक,भाषण प्रतियोगिता,सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नृत्य प्रस्तुतियों के माध्यम से मातृत्व की भावना को सुंदर रूप में दर्शाया गया। तू कितनी अच्छी है... तुझे सब है पता मां...गीत पर बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।

Shahjahanpur news
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Shahjahanpur news
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

विद्यालय में आयोजित कवि सम्मेलन में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा लिखी गई कविताओं को प्रस्तुत किया गया। कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों ने कार्ड बनाओ प्रतियोगिता, प्री-नर्सरी से केजी कक्षा के छात्रों ने हैंड पेंटिंग, जबकि कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों ने पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या तराना जमाल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में मां के प्रति सम्मान और भावनात्मक जुड़ाव पैदा होता है जो उनके चरित्र निर्माण में सहायक होता है। कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को लायंस क्लब सहेली की अध्यक्ष पदमा गुप्ता, रमन गुप्ता एवं विद्यालय के निदेशक मोहम्मद जमाल द्वारा प्रमाण पत्र व पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका लोचन मिश्रा को मदर क्वीन के सम्मान से नवाजा गया।

Shahjahanpur news
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी का सराहनीय सहयोग 

Advertisment

कार्यक्रम की सफलता में आरना, रामसा, किंजा, आयांश, मान्य, सृष्टि, जमीला, सानवी, आयशा, आरिश, अभीक, अविका, अलाइना, दक्ष, जैन, इजहान, सात्विक, मायरा, आयत, अली हमजा, फातिमा हादिया, मरियम, अजिया फातिमा, मोहम्मद, अनिकेत सिंह, वर्षा फातिमा, सुमेरा फातिमा, लेबा, जोया, नया खान, अवनी गुप्ता, तंजीला, वैष्णवी सक्सेना सहित अनेक बच्चों का सहयोग रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की भूमिका सराहनीय रही।

यह भी पढ़ें:

जनपद से पद्म पुरुस्कारों के लिए भेजे जा सकते हैं नाम प्रस्ताव, नामांकन 20 जून तक

माँ-बाप को ठुकराने वालों के लिए आईना बना एडीएम का वृद्धाश्रम दौरा, बुजुर्गों से मिल नम हुई आँखें

Advertisment

Begumpura Express में यात्री की हालत बिगड़ी, शाहजहांपुर में रोकी गई ट्रेन

शाहजहांपुर में उप निरीक्षकों का तबादला, एसपी ने जारी किए आदेश

Advertisment
Advertisment