Advertisment

याचिका समिति सभापति अशोक अग्रवाल बोले जनहित के प्रकरणों को लम्बित रखना अस्वीकार्य, समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें

उप्र विधान परिषद याचिका समिति की बैठक में पांच प्रकरणों पर चर्चा हुई। तीन का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इस दौरान सभापति अशोक अग्रवाल ने जनहित के मामलों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए, कहा कि मामलों को लंबित करने को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

author-image
maharaj singh
सभापति अशोक अग्रवाल ने कहा – जनहित के प्रकरणों को लम्बित रखना अस्वीकार्य, समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें

सभापति अशोक अग्रवाल ने कहा – जनहित के प्रकरणों को लम्बित रखना अस्वीकार्य, समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। उप्र विधान परिषद की याचिका समिति के सभापति अशोक अग्रवाल ने कडे तेवर अपनाए। पांच मामलों का तीन का मौके पर ही निस्तारण करते हुए बोले जनहित के मामलों को लंबित करने को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। 

कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में अध्यक्षता कर रहे समिति सभापति अशोक अग्रवाल ने प्रकरणों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने लम्बित प्रकरणों की बिंदुवार जानकारी लेने के साथ ही शीघ्र आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। 

सभापति अशोक अग्रवाल ने कहा – जनहित के प्रकरणों को लम्बित रखना अस्वीकार्य, समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें
सभापति अशोक अग्रवाल ने कहा – जनहित के प्रकरणों को लम्बित रखना अस्वीकार्य, समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

सभापति अशोक अग्रवाल ने कहा कि समिति की ओर से संदर्भित प्रकरण अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं।  ये व्यापक जनहित से जुड़े होने के साथ् हैं। ऐसे मामलों को किसी भी दशा में लम्बित न रखा जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जिन प्रकरणों पर शासन स्तर से कार्रवाई अपेक्षित है, उन्हें शीघ्र शासन को सन्दर्भित करते हुए प्रभावी अनुश्रवण किया जाए, जिससे जनहित के मामलों का समाधान समयबद्ध रूप से हो सके।

Advertisment

याचिकाकर्ता को संतुष्टि पत्र व समिति को फोटोग्राफ  मुहैया कराने के निर्देश

उन्होंने निर्देशित किया कि जिन प्रकरणों का निस्तारण हो चुका है, उनकी कार्यप्रमाणी रिपोर्ट समिति को फोटोग्राफ एवं याचिकाकर्ता की संतुष्टि पत्र सहित उपलब्ध कराई जाए। सभापति ने अधिकारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि "मनुष्य को जीवन में सम्मान देना सबसे बड़ा कार्य है, यही हमारी डबल इंजन सरकार की प्राथमिकता भी है। उन्होंने जनपद के अधिकारियों से उनके विभागीय कार्यों एवं की गई अभिनव पहलों के संबंध में जानकारी भी प्राप्त की।

आपसी सहयोग व पारदर्शिता से कार्य पर जोर 

समिति के सदस्य एमएलसी अनूप कुमार गुप्ता ने कहा कि अधिकारीगण अपने-अपने कार्यों के प्रति उत्तरदायित्व का भाव रखते हुए जनपद के सर्वांगीण विकास में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें। उन्होंने आपसी सहयोग एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करने पर बल दिया। कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए पारदर्शिता 

Advertisment

यह जनप्रतिनिधि रहे शामिल, DM ने जताया आभार 

बैठक के अंत में डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए  निर्देशों के अनुपालन के प्रति आश्वस्त किया। इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष डीपीएस राठौर, एमएलसी सुधीर गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप यादव, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, नगर आयुक्त डा. विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी डा अपराजिता सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रजनीश कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार समिति अधिकारी रामेंद्र भाई पटेल, निजी सचिव सर्वेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढें

मौसम : जानिए किस जिले में कितनी वर्षा, धान की फसल को कितना हुआ नुकसान, किसानों की मेहनत पर अभी और कितना होगा बज्रपात

शाहजहांपुर टीम ने पीलीभीत को 57 रन से हराया, कप्तान मनोज यादव बने मैन ऑफ द मैच, मोहित पाठक ने अर्धशत जडा

Advertisment

100 साल से अधिक उम्र के 948 विरासत वृक्षों में शाहजहांपुर ओसीएफ में लगा पीपल वृक्ष भी शामिल

धर्म : राम भरत मिलाप देखने शाहजहांपुर में उमड़ा जनसैलाब, भावुक दृश्य देख छलके आंसू, बरसे फूल

Advertisment
Advertisment