Advertisment

शाहजहांपुर न्यूज़: झोलाछाप का क्लीनिक और निजी अस्पताल सील, स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई

शाहजहांपुर, निगोही। क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही से हो रही मौतों को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एसीएमओ डॉ. पीपी श्रीवास्तव के नेतृत्व में निगोही कस्बे के एक निजी अस्पताल और ईसापुर गांव में झोलाछाप के एक क्लीनिक को सील कर दिया गया।

author-image
Harsh Yadav
निजी अस्पताल सील, स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई

निजी अस्पताल सील, स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई Photograph: (इंटरनेट मीडिया )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता 

जनपद के निगोहीक्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही से हो रही मौतों को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। एसीएमओ डॉ. पीपी श्रीवास्तव के नेतृत्व में निगोही कस्बे के एक निजी अस्पताल और ईसापुर गांव में झोलाछाप के एक क्लीनिक को सील कर दिया गया।यह कदम रविवार को भटपुरा मिश्र गांव की रीना देवी की मौत के बाद उठाया गया। रीना देवी को सांस लेने में दिक्कत होने पर उसके पति देवशरण उसे इलाज के लिए पड़ोसी गांव ईसापुर में एक झोलाछाप डॉक्टर के पास ले गए थे। वहां तीन इंजेक्शन दिए जाने के बाद महिला को घर भेज दिया गया, जहां उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

घटना के बाद सीएचसी प्रभारी डॉ. नितिन चौधरी ने आरोपी झोलाछाप के क्लीनिक और मेडिकल स्टोर को सील कर दिया। सोमवार को जब एसीएमओ डॉ. श्रीवास्तव ईसापुर पहुंचे, तो कई झोलाछाप अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गए। एक क्लीनिक खुला मिला, लेकिन वहां काम करने वाले के बारे में गांव का कोई भी व्यक्ति जानकारी देने को तैयार नहीं हुआ। इस पर एसीएमओ ने उसे भी सील कर दिया।इसके बाद एसीएमओ निगोही कस्बे के उस निजी अस्पताल पहुंचे, जहां एक सप्ताह पहले दिलावलपुर खुर्द गांव की एक गर्भवती महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गई थी। कागजातों की जांच के बाद अस्पताल को भी सील कर दिया गया।एसीएमओ डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि बिना वैध डिग्री के कोई भी व्यक्ति चिकित्सा सेवा नहीं दे सकता। ऐसे क्लीनिक और अस्पतालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-  

Shahjahanpur News: घनी आबादी के बीच रेडीमेड कपड़ों की दुकान में आग, लाखों का नुकसान

Pakistan की हरकत पर युद्ध की आशंका से इनकार नहीं, रिटायर्ड ब्रिगेडियर Vijay Sagar

Advertisment

Shahjahanpur News: Pink booth का उद्घाटन, महिलाओं को मिलेगा सुरक्षित ठिकाना

Shahjahanpur News: परिवार परामर्श केंद्र में दो परिवारों की सुलझी तकरार, लौटे एक साथ

Advertisment
Advertisment