निजी अस्पताल सील, स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई Photograph: (इंटरनेट मीडिया )
शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता
जनपद के निगोहीक्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही से हो रही मौतों को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। एसीएमओ डॉ. पीपी श्रीवास्तव के नेतृत्व में निगोही कस्बे के एक निजी अस्पताल और ईसापुर गांव में झोलाछाप के एक क्लीनिक को सील कर दिया गया।
घटना के बाद सीएचसी प्रभारी डॉ. नितिन चौधरी ने आरोपी झोलाछाप के क्लीनिक और मेडिकल स्टोर को सील कर दिया। सोमवार को जब एसीएमओ डॉ. श्रीवास्तव ईसापुर पहुंचे, तो कई झोलाछाप अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गए। एक क्लीनिक खुला मिला, लेकिन वहां काम करने वाले के बारे में गांव का कोई भी व्यक्ति जानकारी देने को तैयार नहीं हुआ। इस पर एसीएमओ ने उसे भी सील कर दिया।
यह भी पढ़ें:-
Shahjahanpur News: घनी आबादी के बीच रेडीमेड कपड़ों की दुकान में आग, लाखों का नुकसान
Pakistan की हरकत पर युद्ध की आशंका से इनकार नहीं, रिटायर्ड ब्रिगेडियर Vijay Sagar
Shahjahanpur News: Pink booth का उद्घाटन, महिलाओं को मिलेगा सुरक्षित ठिकाना
Shahjahanpur News: परिवार परामर्श केंद्र में दो परिवारों की सुलझी तकरार, लौटे एक साथ