/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/25/6059987366627623540-2025-07-25-13-04-00.jpg)
Photograph: (वाईबीएन NETWRK)
शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क । मीरानपुर कटरा रोड पर बुधवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। जुझारपुर गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। जानकारी के मुताबिक जुझारपुर निवासी 21 वर्षीय विकास पाल बुधवार रात करीब नौ बजे बाइक से बैसारा गांव जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक बाइक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विकास समेत दोनों बाइकों पर सवार तीनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायलों के परिजनों को जानकारी दी और तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए तीनों को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इलाज के दौरान विकास की मौत हो गई। उसकी मौत की खबर सुनते ही पिता महिपाल का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। विकास के साथ हादसे में घायल नौगवां गोविंदपुर निवासी आकाश और अमित यादव का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। गुरुवार सुबह पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों ने बताया कि विकास तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और दिल्ली में ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन-पोषण करता था। वह एक सप्ताह पूर्व ही गांव आया था और कुछ दिनों में फिर से दिल्ली लौटने वाला था लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
यह भी पढ़ें:
Shahjahanpur News: CUG कॉल नहीं उठाते नगर निगम के अफसर, Tweet कर CM से की शिकायत
Shahjahanpur News: हाईवे पर बने अवैध कट तत्काल बंद करें : डीएम
संजय सरस्वती स्कूल में लगा बाल विधिक जागरूकता शिविर, बच्चों को बताए गए उनके कानूनी अधिकार
Shahjahanpur News : 11 हजार से अधिक परीक्षार्थी देंगे RO और ARO की परीक्षा