/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/25/6059987366627623533-2025-07-25-12-44-47.jpg)
Photograph: (वाईबीएन netwrk)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जनता की समस्याओं को लेकर नगर निगम से संपर्क करना आम लोगों के लिए चुनौती बनता जा रहा है। नगर निगम शाहजहांपुर के नगर आयुक्त विपिन मिश्रा की CUG नंबर पर कॉल न उठाने की शिकायत अब सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंच गई है। जन राज्य फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय संयोजक अजय मीरा पांडे ने Tweet कर यह गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा कि दिनांक 18 जुलाई से 21 जुलाई तक कई बार नगर आयुक्त को कॉल किया गया लेकिन एक भी बार उनका फोन रिसीव नहीं हुआ। उनका कहना है कि नगर आयुक्त जनहित के मामलों को लेकर न तो गंभीर हैं और न ही संवाद के लिए उपलब्ध रहते हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिलाधिकारी शाहजहांपुर सहित संबंधित अधिकारियों को टैग करते हुए Tweet किया कि इस लापरवाही पर संज्ञान लिया जाए। पांडे ने यह भी कहा कि अगर अफसर जनता की बात नहीं सुनेंगे तो फिर समस्याएं किससे साझा की जाएं। इस प्रकरण के बाद नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं। आम जनता के लिए जारी सीयूजी नंबर जब उपयोग के वक्त व्यर्थ साबित हो जाएं तो ऐसे नंबरों की उपयोगिता ही संदिग्ध हो जाती है। फिलहाल नगर आयुक्त की ओर से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
यह भी पढ़ें:-
Shahjahanpur News: दो बाइकों की जोरदार टक्कर में युवक की मौत, दो घायल
Shahjahanpur News: CUG कॉल नहीं उठाते नगर निगम के अफसर, Tweet कर CM से की शिकायत
Shahjahanpur News: हाईवे पर बने अवैध कट तत्काल बंद करें : डीएम