/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/25/6057735566813939587-1-2025-07-25-12-53-09.jpg)
Photograph: (वाईबीएन NETWRK)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए पूर्वी भक्सी तिराहे पर संचालित अवैध कट को पूरी तरह बंद करा दिया है। इस कट से गुजरते हुए हाल ही में हुए हादसे में एक महिला और बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई थी जिसके बाद से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश था और ओवरब्रिज व अंडरपास की मांग लगातार उठ रही थी।
डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए स्वयं मौके का निरीक्षण किया और अधिकारियों को अवैध कट तत्काल बंद कराने के निर्देश दिए। बृहस्पतिवार को डीएम के आदेश का अनुपालन करते हुए एसडीएम डॉ. रवींद्र कुमार ने एनएचएआई के अधिकारियों अखंड प्रताप सिंह और रामासरे पांडेय से वार्ता की। इसके बाद देर शाम तक मौके पर पहुंचकर कट को बंद करा दिया गया।
इस दौरान नायब तहसीलदार मनु माथुर और प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार भी मौजूद रहे। एनएचएआई के अधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि जल्द ही इस स्थान पर ओवरब्रिज निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा और जनवरी 2026 तक यह ओवरब्रिज आम जनता के लिए सुचारु रूप से चालू कर दिया जाएगा।
प्रशासन की इस कार्रवाई से स्थानीय नागरिकों ने राहत की सांस ली है, लेकिन साथ ही ओवरब्रिज निर्माण को शीघ्र शुरू करने की भी मांग दोहराई है। अब लोगों को इस स्थान से गुजरने के लिए बाइपास ओवरब्रिज का उपयोग करना पड़ेगा, जब तक कि नया ओवरब्रिज तैयार नहीं हो जाता।
यह भी पढ़ें:-
Shahjahanpur News: CUG कॉल नहीं उठाते नगर निगम के अफसर, Tweet कर CM से की शिकायत
Shahjahanpur News: दो बाइकों की जोरदार टक्कर में युवक की मौत, दो घायल
संजय सरस्वती स्कूल में लगा बाल विधिक जागरूकता शिविर, बच्चों को बताए गए उनके कानूनी अधिकार