/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/dm-dharmendra-pratap-singh-2025-07-12-14-24-21.jpeg)
Photograph: (वाईबीएन NETWRK)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । सावन महीने की शुरुआत के साथ ही कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने कांवड़ यात्रा के लिए निर्धारित रूट का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण का यह सिलसिला लोधीपुल से अटसलिया मोड़ तक चला।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश, स्वास्थ्य और सुरक्षा व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध और व्यवस्थित ढंग से पूर्ण की जाएं, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। डीएम ने अटसलिया मोड़ पर रुककर विशेष निरीक्षण किया जहां उन्होंने सड़क की खराब स्थिति पर नाराजगी जताते हुए तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कांवड़ यात्रा प्रशासन के लिए प्राथमिकता में है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि यात्रा पूरी तरह सुरक्षित और सुविधाजनक हो।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त विपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता समेत तमाम विभागीय अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:
25 एकड़ पर था सालों से कब्जा, डीएम ने खाली कराया…अब जानिए वहां क्या बनने जा रहा है
शाहजहांपुर में स्कूल वाहनों पर चला प्रशासन का डंडा, 30 वाहन सीज़
शाहजहांपुर में जिला स्तरीय शतरंज टूर्नामेंट शुरू, अंडर-11 में आयांश गुप्ता ने मारी बाजी