/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/29/city-task-force-and-inter-departmental-coordination-meeting-2025-07-29-15-29-41.jpeg)
सिटी टास्क फोर्स एवं अंतर विभागीय समन्वय बैठक Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में सिटी टास्क फोर्स एवं अंतर विभागीय समन्वय बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में आभा आईडी निर्माण आयुष्मान कार्ड वितरण और वेब परिवार टीकाकरण कार्यक्रम की प्रगति पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर नाराजगी जताई और लापरवाही बरतने पर जली कोठी एवं लोदीपुर पीएचसी के प्रभारी डॉ. आलोक कुमार सिंह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए। आभा आईडी निर्माण में खराब प्रदर्शन करने वाले चिकित्सकों का जुलाई माह का वेतन रोकने की चेतावनी दी गई। साथ ही जिला कोऑर्डिनेटर सचिन को अपेक्षित सहयोग न देने पर तत्काल हटाने का आदेश दिया गया।
डीएम ने आयुष्मान कार्ड निर्माण में तेजी लाने और सभी पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ समय पर दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को साप्ताहिक समीक्षा बैठक अनिवार्य रूप से आयोजित करने का आदेश भी दिया। वेब परिवार टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी ने आगामी 5, 7 और 14 अगस्त को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए ताकि कोई भी परिवार टीकाकरण से वंचित न रहे। इसके लिए क्षेत्रीय नोडल अधिकारियों की तैनाती करने को कहा गया।
बैठक में अनुपस्थित चिकित्सकों पर भी कार्रवाई की गई और पांच-पांच दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए। इस बैठक में नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें:
Shahjahanpur News: चार ब्लॉकों में बनी तदर्थ समितियां, दो हफ्ते में होंगे शिक्षक संघ के चुनाव
Nag Psnchami 2025: नाग पंचमी का पर्व आज.....सर्प देव की होगी पूजा
Shahjahanpur News: लायंस क्लब सदस्यों ने मनाया तीज उत्सव, हरे परिधान में सजी महिलाएं