/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/29/farmer-training-meeting-in-village-palani-north-2025-07-29-15-41-10.jpeg)
ग्राम पैलानी उत्तर में कृषक प्रशिक्षण बैठक Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जनपद शाहजहांपुर के मिर्जापुर ब्लॉक के ग्राम पैलानी उत्तर में "नेशनल मिशन ऑन न्यूचरल फार्मिंग परियोजना के अंतर्गत एक कृषक प्रशिक्षण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई जिसमें फार्मर मास्टर ट्रेनर राजेश सक्सेना व चंद्रपाल कवि द्वारा कृषकों को रासायनिक खेती के दुष्परिणामों और प्राकृतिक खेती के लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
राजेश सक्सेना ने रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों के असंतुलित प्रयोग से पर्यावरणीय असंतुलन, मृदा एवं मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले विपरीत प्रभावों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि अनियंत्रित रासायनिक उपयोग से पृथ्वी का तापमान बढ़ रहा है भू-जल स्तर घट रहा है और जलवायु असंतुलन जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं, जिससे ग्लोबल वार्मिंग और ओजोन परत का ह्रास जैसे गंभीर संकट उत्पन्न हो रहे हैं।
फार्मर मास्टर ट्रेनर चंद्रपाल कवि ने प्राकृतिक खेती के लिए आवश्यक घरेलू जैविक इनपुट जैसे घनजीवामृत, जीवामृत, नीमास्त्र, ब्रह्मास्त्र एवं अग्निआस्त्र बनाने व प्रयोग की विधि बताई। उन्होंने बताया कि इन विधियों से खेती करने पर लागत कम होती है, उपज की गुणवत्ता बढ़ती है और पर्यावरण भी संरक्षित रहता है।
कृषकों को प्रेरित किया गया कि वे गौ-आधारित प्राकृतिक खेती अपनाकर न केवल अपनी उपज बढ़ाएं, बल्कि पर्यावरणीय असंतुलन से भी बचें। बैठक में कलस्टर प्रभारी लोकेश जी (टीए), वीरपाल (एटीएम) और नीरज जी (एसएमएस) सहित अनेक अधिकारी एवं कृषक सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और किसानों में जागरूकता का नया संचार हुआ।
यह भी पढ़ें:
Shahjahanpur News: चार ब्लॉकों में बनी तदर्थ समितियां, दो हफ्ते में होंगे शिक्षक संघ के चुनाव
Nag Psnchami 2025: नाग पंचमी का पर्व आज.....सर्प देव की होगी पूजा
Shahjahanpur News: लायंस क्लब सदस्यों ने मनाया तीज उत्सव, हरे परिधान में सजी महिलाएं