Advertisment

Shahjahanpur News: स्टेडियम के निर्माण कार्यों का प्रभारी मंत्री ने किया निरीक्षण, गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश

शाहजहांपुर के हथोड़ा स्थित जदूनाथ सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में निर्माण कार्यों का मंत्री नरेंद्र कश्यप ने निरीक्षण किया। जिसमें तरणताल, सिंथेटिक ट्रैक समेत अन्य कार्यों की प्रगति देखी। इस दौरान समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण कार्यों के निर्देश दिए।

author-image
Ambrish Nayak
WhatsApp Image 2025-07-25 at 2.14.18 PM

Photograph: (वाईबीएन NETWRK)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जनपद के प्रभारी मंत्री एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने गुरुवार को हथोड़ा स्थित परमवीर चक्र विजेता जदूनाथ सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम का निरीक्षण किया। उन्होंने ₹26 करोड़ 32 लाख 76 हजार रुपये की लागत से चल रहे नवीन खेल परियोजनाओं एवं जीर्णोद्धार कार्यों की प्रगति जानी।

WhatsApp Image 2025-07-25 at 2.14.19 PM
Photograph: (वाईबीएन NETWRK)

निरीक्षण के दौरान मंत्री ने निर्माणाधीन स्विमिंग पूल (तरणताल) बहुउद्देशीय क्रियाहॉल, सिंथेटिक ट्रैक, पार्किंग, पेयजल आरओ, सीसीटीवी, वॉलीबॉल कोर्ट, बाउंड्री वॉल और इंडोर कबड्डी हॉल जैसे कार्यों का अवलोकन किया। तरणताल की लंबाई 25 मीटर और चौड़ाई 12.50 मीटर है। इसमें पुरुष-महिला चेंजिंग रूम, टॉयलेट, ऑफिस व स्टोर रूम का निर्माण किया जा रहा है। बैडमिंटन हॉल में मंत्री ने लाइट के नीचे की ओपन वायरिंग को अंडरग्राउंड करने और हाल में दोबारा रंग-रोगन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्टेडियम में जल संरक्षण को लेकर वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित करने को भी कहा, साथ ही चारों ओर ट्री गार्ड के साथ पौधारोपण कराने की भी हिदायत दी।

समाज कल्याण निर्माण निगम और उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। अधिकारियों ने मई 2026 तक सिंथेटिक ट्रैक व अन्य निर्माण कार्य पूरे कर हैंडओवर करने का आश्वासन दिया। मंत्री कश्यप ने अधिकारियों से कहा कि खिलाड़ियों को उच्चस्तरीय सुविधाएं देने के लिए सभी कार्यों की गुणवत्ता में कोई समझौता न हो। समयबद्ध व पारदर्शी तरीके से कार्य पूरे किए जाएं।

इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव, एडीएम न्यायिक राशिद अली, डीपीओ अरविंद रस्तोगी, सहायक अभियंता चरण सिंह आर्य, श्याम कुमार, मुजाहिद अली, शकील अहमद, पंकज सक्सेना, इरफान खान, अनिल मौर्य, शिव प्रताप सिंह आदि अधिकारी व निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-

Shahjahanpur News: CUG कॉल नहीं उठाते नगर निगम के अफसर, Tweet कर CM से की शिकायत

ग्राउंड रिपोर्ट: घरों में भर रहा पानी, लेकिन पेयजल का संकट, टूटी सडकें, बदहाल गलियां ... गांव से भी बदतर हालात

Advertisment

Shahjahanpur News: दो बाइकों की जोरदार टक्कर में युवक की मौत, दो घायल

शाहजहांपुर की महिका बनीं नेशनल टेनिस चैम्पियन, सिंगल्स और डबल्स खिताब पर जमाया कब्जा, जीता ₹1 लाख पुरस्कार

संजय सरस्वती स्कूल में लगा बाल विधिक जागरूकता शिविर, बच्चों को बताए गए उनके कानूनी अधिकार

Advertisment
Advertisment