Advertisment

Shahjahanpur News: GIC में विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन, छात्रों ने वैज्ञानिक सोच से जीता दिल

शाहजहांपुर के राजकीय इंटर कॉलेज के सभागार में इंस्पायर मानक अवॉर्ड योजना के तहत जनपदस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। सीडीओ अपराजिता सिंह ने उद्घाटन कर छात्रों की प्रतिभा की सराहना की। इस दौरान प्रदर्शनी में कई अधिकारी व शिक्षक मौजूद रहे।

author-image
Ambrish Nayak
एडिट
6055264603409073550

Photograph: (वाईबीएन netwrk)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता।  विज्ञान और नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बुधवार को राजकीय इंटर कॉलेज के सभागार में इंस्पायर मानक अवॉर्ड योजना के अंतर्गत जनपदस्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस अवसर पर जिले के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अपने रचनात्मक और वैज्ञानिक मॉडलों का प्रदर्शन किया।

6055264603409073548
Photograph: (वाईबीएन netwrk)

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी अपराजिता सिंह ने फीता काटकर किया। उन्होंने सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया और बच्चों की ओर से बनाए गए विज्ञान मॉडलों की सराहना की। सीडीओ ने कहा कि बच्चों के अंदर वैज्ञानिक सोच और नवाचार की क्षमता प्रेरणादायक है। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विज्ञान की समझ को बढ़ाने के लिए दूसरों के मॉडलों को भी ध्यान से देखना चाहिए। इससे नई जानकारी मिलती है और विचारों में नयापन आता है। डीसी राजन प्रजापति ने जानकारी दी कि प्रदर्शनी में चयनित प्रतिभागियों को मंडल स्तर पर अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस मंच का उपयोग वे आत्मविश्वास से करें और नए विचारों को उजागर करें।

दहेना के अनुभव ने बिखेरी प्रतिभा, इंस्पायर अवॉर्ड में मंडल स्तर के लिए चयनित

उच्च प्राथमिक विद्यालय दहेना के छात्र अनुभव शर्मा ने इंस्पायर अवॉर्ड योजना के तहत आयोजित जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में अनुभव का चयन मंडल स्तर के लिए हुआ। इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार में खुशी की लहर है। प्रधानाध्यापक व शिक्षकों ने इसे छात्र की मेहनत और मार्गदर्शन का परिणाम बताया। अनुभव ने इस सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और माता-पिता को दिया और भविष्य में समाज के लिए उपयोगी नवाचारों पर काम करने की इच्छा जताई।

Advertisment
6055264603409073571
Photograph: (वाईबीएन netwrk)

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक हरिवंश कुमार, जीआईसी के प्रधानाचार्य अनिल कुमार, संजय मौर्या, डॉ. बृजेश समेत अनेक गणमान्य शिक्षक व अभिभावक उपस्थित रहे। प्रदर्शनी के दौरान पूरे परिसर में विज्ञान के प्रति बच्चों का उत्साह और जिज्ञासा देखते ही बन रही थी।

यह भी पढ़ें:

Advertisment

Shahjahanpur News: चंद्रशेखर आज़ाद की जयंती पर छात्रों ने पुष्पांजलि अर्पित कर किया नमन

शाहजहांपुर की महिका बनीं नेशनल टेनिस चैम्पियन, सिंगल्स और डबल्स खिताब पर जमाया कब्जा, जीता ₹1 लाख पुरस्कार

तिलहर के होनहार छात्र आर्जव मिश्रा ने पास की फॉरेंसिक साइंस में UGC-NET परीक्षा

Advertisment

Shahjahanpur News: जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया हरिशंकरी पौधों का वृक्षारोपण

पुण्यतिथि विशेष: बाबू सत्यपाल सिंह यादव जो खुद में थे एक पार्टी, छह दलों लहराया विजय पताका, जानिए राजनीतिक सफर की पूरी कहानी

Shahjahanpur News : 11 हजार से अधिक परीक्षार्थी देंगे RO और ARO की परीक्षा

Advertisment
Advertisment