Advertisment

Shahjahanpur News: व्यापार मंडल के शिविर में माप-तौल यंत्रों का सत्यापन, आज गुलिस्तां फर्नीचर पर लगेगा शिविर

शाहजहांपुर में व्यापार मंडल ने विधिक माप विज्ञान विभाग के सहयोग से माप-तौल यंत्रों के सत्यापन के लिए शिविर लगाया। शिविर में व्यापारियों ने अपने यंत्रों का सत्यापन कराया। शिविर शनिवार को भी गुलिस्तां फर्नीचर पर लगेगा।

author-image
Narendra Yadav
शाहजहांपुर

शिविर में मौजूद व्यापारी नेता। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के सहयोग से विधिक माप विज्ञान विभाग शाहजहांपुर ने माप-तौल यंत्रों के सत्यापन के लिए शिविर का आयोजन बहादुरगंज चौराहा स्थित पुलिस बूथ पर किया। शिविर का शुभारंभ महानगर अध्यक्ष सचिन बाथम ने किया। इस मौके पर वरिष्ठ निरीक्षक माप विज्ञान अरविंद मिश्रा ने फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
     बहादुरगंज के व्यापारियों ने अपने माप-तौल यंत्रों का सत्यापन कराया कैंप में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापर प्रतिनिधि मंडल के महानगर अध्यक्ष सचिन बाथम ने बताया की व्यापर मंडल के सहयोग से यह कैंप महानगर की सभी प्रमुख बज़ारों में लगेगा जिससे व्यापारियो को कोई दिक्कत ना हो। इसी क्रम में 24 मई शनिवार को एक कैंप का आयोजन तारीन बहादुरगंज निकट-पचराहा में गुलिस्ता फर्नीचर पर लगेगा। जिसके कैम्प संयोजक इक़बाल ख़ान लकी रहेंग। कैंप का समय सुबह 10:30 बजे से दुपहर 4:00 बजे तक रहेगा। उन्होंने सभी व्यापारियों से इस कैंप का लाभ उठाने का अनुरोध किया। इस मौके पर वरिष्ठ निरीक्षक विधिक माप विज्ञान अरविंद मिश्रा, वरिष्ठ सहायक नरेंद्र प्रयोगशाला प्रयोजन भूपेंद्र वर्मा आदि उपस्थित रहे। व्यापार मंडल की ओर से अशोक गुप्ता, अखिल मिश्रा, लकी खान,रेहान मिर्ज़ा,अजय गुप्ता,पंकज गुप्ता,विजय सक्सेना आदि प्रमुख व्यापारी शामिल हुए।

शाहजहांपुर
व्यापार मंडल के शिविर में माप तौल यंत्रों का सत्यापन कराते व्यापारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

यह भी पढ़ेंः-

World Turtle Day: जानिए- शाहजहांपुर की दो खास बस्तियों की कहानी, पहरूआ में ग्रामीण पाल रहे ‘ कछुए’, फिरोजपुर में बन रही हैचरी

सपा युवजन सभा में शाहजहांपुर के दो युवाओं को बड़ी जिम्मेदारी, पार्थ प्रदेश उपाध्यक्ष और आकाश जिलाध्यक्ष नियुक्त

Advertisment

Shahjahanpur News: सीतापुर से शाहजहांपुर तक भागा, कटरा पुलिस की चौकसी के आगे महेंद्र की चालाकी फेल, गिरफ्तार

Shahjahanpur News : शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर ठंडे पानी की व्यवस्था बेहाल, मुसाफिर परेशान

Education: नौनिहालों का भविष्य तराश रहे रिटार्यड आईएएस राजीव कुमार सिंह, जन्मभूमि और कर्म भूमि में जगाया शिक्षा-रोजगार का अलख

Advertisment

Agriculture: "राइस किंग" शाहजहांपुर की बादशाहत बरकरार, बेहतर चावल उत्पादन से प्रदेश में फिर बना सिरमौर

विनोबा जी के विचार प्रवाह को रमेश भैया कर रहे मौन संकल्प की अंतरयात्रा, 147 दिन पूरे होने पर भूदान आंदोलन की चर्चा

Advertisment
Advertisment