/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/03/fair-2025-08-03-14-16-07.jpg)
फायरिंग करते युवक का वीडियो वायरल, Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । ककराकलां स्थित गर्रा पुल पर भाजपा महानगर उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह पंकज के भतीजे और उसके दोस्त से मारपीट और पिस्टल तानने के मामले में पुलिस की ढिलाई सामने आई है। घटना को एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद मुख्य आरोपी सहित अन्य की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इस बीच सोशल मीडिया पर मुख्य आरोपी का तमंचे से फायरिंग करते हुए एक वीडियो वायरल हो गया है जिससे पुलिस पर दबाव और बढ़ गया है।
घटना 27 जुलाई की है जब दिवाकर सिंह के भाई इंद्रजीत सिंह के बेटे को चित्रा टॉकीज के पास रहने वाले एक युवक ने ककरा पुल पर बुलाया। वहां पहले से मौजूद आरोपी और उसके साथियों ने इंद्रजीत के बेटे और उसके दोस्त के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने जबरन माफ़ी मंगवाते हुए पीड़ितों का वीडियो भी बना लिया। इस संबंध में इंद्रजीत सिंह ने एक नामजद और 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना चौक कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
हालांकि अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है जिससे पीड़ित परिवार में रोष है और आम जनता में आक्रोश है। वायरल वीडियो में दिख रहा व्यक्ति वही नामजद आरोपी बताया जा रहा है जो इस केस में मुख्य भूमिका में है। हालांकि यंग भारत न्यूज ने वीडियो की पुष्टि नहीं की है। जांच अधिकारी अजीजगंज चौकी प्रभारी ललित शर्मा का कहना है कि पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है और वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
यह भी पढें
Shahjahanpur News: सेटेलाइट बस अड्डे का नाम होगा लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर
Shahjahanpur News: रातभर बारिश के बाद भी नहीं थमीं फुहारें, सुबह भी जारी बूंदाबादी
अमृतसर एक्सप्रेस में यात्री की तबीयत बिगड़ी, शाहजहांपुर में इलाज के दौरान मौत
UP Board 2026: व्यक्तिगत छात्रों के लिए आवेदन शुरू, जिले में 17 स्कूल बनाए गए केंद्र
Shahjahanpur News: हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी की बैठक