Advertisment

स्कूल चलो अभियान के तहत मदरसा नुरुल हुदा के बच्चों ने निकाली रैली, BEO ने दिखाई झंडी

शाहजहांपुर के बिजलीपुरा स्थित मदरसा नुरुल हुदा में स्कूल चलो अभियान के तहत छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली। बीईओ एस.के. मौर्य ने रैली को हरी झंडी दिखाई। रैली में बच्चों ने शिक्षा जागरूकता के नारे लगाकर जनमानस को प्रेरित किया।

author-image
Ambrish Nayak
शाहजहांपुर

रैली को हरी झंडी दिखाते बीईओ एस.के. मौर्य Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत मंगलवार को बिजलीपुरा स्थित मदरसा नुरुल हुदा में छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षा के प्रति जागरूकता रैली निकाली गई। खंड शिक्षा अधिकारी एस.के. मौर्य ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।

रैली मदरसे से प्रारंभ होकर बिजलीपुरा की विभिन्न गलियों से होते हुए जनमानस को शिक्षा के प्रति जागरूक करती रही। बच्चों ने हाथों में तख्तियां लेकर एक भी बच्चा छूट गया। संकल्प हमारा टूट गया कोई न छूटे अबकी बार, शिक्षा है सबका अधिकार जैसे गगनभेदी नारे लगाए। खंड शिक्षा अधिकारी एस.के. मौर्य ने रैली के मुख्य अतिथि के रूप में बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हम सबका दायित्व है कि क्षेत्र का कोई भी बच्चा स्कूल से वंचित न रहे। शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है इसे सुनिश्चित करने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। रैली में इजहार हसन, कामरान हुसैन, शारिक अली खान, मोहम्मद ममनून, सैयद शारिक अली, मोहम्मद जहूर, मोहम्मद जाहिद आदि छात्र-छात्राएं प्रमुख रूप से शामिल रहे।

मदरसे के प्रधानाचार्य इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियां ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर सहयोग की अपेक्षा जताई। यह रैली न सिर्फ एक जागरूकता अभियान थी बल्कि यह संदेश भी थी कि शिक्षा का उजियारा समाज के हर कोने तक पहुंचने चाहिए।

यह भी पढ़ें:

MLA अरविन्द कुमार सिंह ने DM को सौंपा पत्र, खाद वितरण व्यवस्था सुधारने की मांग

Advertisment

शाहजहांपुर में तबादले के बाद भी वैनामों पर साइन, तहसीलदार अरुण सोनकर पर FIR

शाहजहांपुर को मिलीं 5 नई रोडवेज बसें, ग्रामीण रूटों पर जल्द शुरू होगा संचालन

शाहजहांपुर में बिना अनुमति सड़क खोदने पर Airtel पर FIR के आदेश, दो पीडब्ल्यूडी इंजीनियर होंगे निलंबित

Advertisment

Shahjahanpur News: परिषदीय स्कूलों में 263 सरप्लस शिक्षक-शिक्षिकाओं का तबादला, परिषद ने जारी की सूची

Advertisment
Advertisment