शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।शहर के चौक कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत साउथ सिटी कॉलोनी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जिसमें दो संदिग्ध युवकों ने दिनदहाड़े दो अलग-अलग घरों में घुसकर जबरन रंगदारी की मांग की। इस दुस्साहसिक घटना से कॉलोनीवासियों में दहशत फैल गई। हालांकि, समय रहते सुरक्षा गार्डों ने सूझबूझ दिखाते हुए दोनों युवकों को पकड़कर अजीजगंज पुलिस चौकी के हवाले कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सबसे पहले आरोपी प्रीति सिंह के मकान में घुसे और उनसे रुपयों की मांग करने लगे। आरोपियों का व्यवहार आक्रामक था और उन्होंने धमकाते हुए पैसे देने का दबाव बनाया। प्रीति सिंह द्वारा विरोध करने पर वे वहां से निकलकर पास ही स्थित महेश सिंह के घर जा पहुंचे, जहां उन्होंने महेश सिंह की पत्नी को अकेला पाकर पांच हजार रुपये की मांग की और डराने-धमकाने का प्रयास किया।
महेश सिंह की पत्नी ने शोर मचाया, जिस पर कॉलोनी के सुरक्षा गार्ड सतर्क हो गए और दोनों युवकों को पकड़ लिया। किसी अप्रिय घटना से पहले ही गार्डों ने पुलिस को सूचना दी और उन्हें अजीजगंज पुलिस चौकी ले जाया गया।घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी ललित शर्मा मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि दोनों संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और मामला संदिग्ध परिस्थितियों में रंगदारी मांगने का प्रतीत हो रहा है। आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।
कॉलोनीवासियों ने इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है। वहीं, पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गंभीरता से जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढें
Shahjahanpur News: सेटेलाइट बस अड्डे का नाम होगा लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर
Shahjahanpur News: रातभर बारिश के बाद भी नहीं थमीं फुहारें, सुबह भी जारी बूंदाबादी
अमृतसर एक्सप्रेस में यात्री की तबीयत बिगड़ी, शाहजहांपुर में इलाज के दौरान मौत
UP Board 2026: व्यक्तिगत छात्रों के लिए आवेदन शुरू, जिले में 17 स्कूल बनाए गए केंद्र
Shahjahanpur News: हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी की बैठक