Advertisment

बिजली चोरी की वीडियो बनाते हुए बेड रूम में पहुंच गया संविदा कर्मी, महिलाओं ने जमकर पीटा, नंगा करके दौडाया

शाहजहांपुर के जलालाबाद कस्बे में अजब गजब मामला सामने आया है। यहां एक संविदा कर्मी दीवाली पर उगाही की नियत से सीढी लगाकर छत से वीडियो बनाते हुए बेड रूम में पहुंच गया। अजनबी को देख महिलाओं ने उसकी जमकर पिटाई कर दी, कपडे फट जाने नंगे ही उसने भागकर जान बचाई।

author-image
Narendra Yadav
बिजली सप्लाई,

बिजली सप्लाई, Photograph: (इंटरनेट मीडिया )

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता। जलालाबाद कस्बे में कथित बिजली चोरी और संविदा कर्मी की जूता चप्पलों से जमकर पिटाई और नंगा दौडाए जाने का अजब गजब मामला सामने आया है। खास बात यह रही कि मामले में न तो बिजली चोरी की एफआइआर हुई न ही पिटाई की। बिजली विभाग के अभियंताओं को भी बैकफुट आना पडा। थाना में मामला पहुंचा तो पुलिस ने सुलह समझौता कराकर मामला शांत करा दिया। 

शनिवार को दोपहर जलालाबाद में एक संविदा कर्मी सीढी लगाकर बिजली चोरी की चेकिंग कर रहा था। कस्बे में कुशवाहा छात्रावास व यादव वाली गली में पहुंचने पर उसने दो घरों में ताकझांक की, लेकिन कुछ नहीं मिला। तीसरे घर में सीढी लगाकर झांकने पर एक जगह तार कटा दिख गया। इसके बाद संविदा कर्मी सीढी से छत पर चढ गया। बिजली चोरी की वीडियो बनाते हुए वह बेड रुम में दाखिल हो गया, जहां महिलाएं बैठी थी। अजनबी व्यक्ति को सामने देख महिलाएं भौचक्की रह गई। महिलाओं ने उससे परिचय पूछा तो बिजली विभाग का कर्मचारी बताया। महिलाओं ने जब उससे परिचय पत्र और बिजली चोरी पकडने वाले अन्य अधिकारियों के नाम जानने चाहे तो वह हडबडा गया। फिर क्या था, महिलाएं ने करवाचौथ की थकान उतारनी शुरू कर दी। उन्होंने जूता, चप्पतल, लात घूसों से जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान संविदा कर्मी के कपडे भी फट गए। मामला थाने तक पहुंचा। बिजली विभाग के अधिकारी भी आ गए, लेकिन किसी भी अधिकारी को बिजली चोरी चेकिंग किए जाने की जानकारी नहीं थी। 

मार खाई, माफी मांगी, मुंह छिपाकर भाग गया कर्मी 

लाेभ लालच वाकई बहुत खराब है। यह बात जलालाबाद के संविदा कर्मी को अच्छे से समझ आ गई। दीपावली पर धनउगाही के लिए सीढी लगाकर बिजली चोरी की वीडियो बनाकर वसूली के उद़देश्य से घर में घुसे कर्मी ने जमकर मार खाई, इसके बाद खुद ही माफी मांगी। अधिकारियों ने नीयत में खोट देख दूरी बना ली। घटना के बाद अब संविदा कर्मी मुंह छिपा रहा है। 

वर्जन 

नगर में बिजली चोरी का मामला संज्ञान में आया था। कुछ लोग संविदा कर्मी पर गलत इल्जाम लगा रहे थे। पुलिस की मौजूदगी में संभ्रात लोगों ने सुलह समझौता करा दिया।

Advertisment

सौरभ शाक्य, उप खंड अधिकारी 

यह भी पढें

शर्मनाक : फर्जी मीटर लगाकर बिजली चोरी करते पकड़े सपा पार्षद ... महानगर अध्यक्ष के हैं सगे भाई

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश में बिजली चोरी पर सख्ती, गाजियाबाद में लगेंगे स्मार्ट मीटर

Lucknow News : बिजली चोरी करने पर नगर निगम पर सात लाख रुपये जुर्माना

बिजली चोरी कर एसी चलाते पकड़े गए 12 लोग, इन इलाकों में आज गुल रहेग बत्ती

Advertisment

UP ट्रेड शोः वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने स्वेदशी मेला में लाभार्थियों को बांटे चेक, स्वावलंबन पर दिया जोर

Advertisment
Advertisment