Advertisment

पत्रकार स्थायी समिति की बैठक में छाए पत्रकार सुरक्षा व प्रेस वाहनों के दुरुपयोग के मामले, जानिए क्या बोले डीएम ...

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई पत्रकार स्थायी समिति की बैठक में पत्रकार सुरक्षा, प्रेस वाहनों के दुरुपयोग, इलाज में सुविधा व पहचान की सत्यता जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। डीएम ने समाधान व सहयोग का आश्वासन दिया।

author-image
Harsh Yadav
पत्रकारों की समस्याओं पर हुई चर्चा

पत्रकारों की समस्याओं पर हुई Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता।जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश मिश्र, एसपी सिटी देवेंद्र कुमार सहित पत्रकार समिति के सदस्य उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य पत्रकारों और जिला प्रशासन के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध बनाना तथा प्रेस की स्वतंत्रता को सुरक्षित रखना था।

पत्रकारों ने अवैध रूप से "प्रेस" लिखे वाहनों के दुरुपयोग का मुद्दा उठाया। आशंका जताई गई कि असामाजिक तत्व भी इनका उपयोग कर सकते हैं, जिससे असली पत्रकारों की छवि प्रभावित होती है। जिलाधिकारी ने ऐसे वाहनों की जांच के निर्देश दिए और कहा कि व्हाट्सएप ग्रुपों में पत्रकारों को केवल पहचान पत्र सत्यापन के बाद ही जोड़ा जाए।

पत्रकारों की समस्याओं पर हुई चर्चा
पत्रकारों की समस्याओं पर हुई Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

चुनाव व अन्य आयोजनों में बिना अधिकृत प्रेस कार्ड के प्रवेश की समस्या पर चर्चा हुई। साथ ही पत्रकारों के लिए चिकित्सा सुविधाओं में प्राथमिकता के आधार पर हेल्प डेस्क बनाए जाने का सुझाव भी दिया गया।

पत्रकारों पर रिपोर्ट दर्ज करने से पहले सीओ स्तर से जांच कराए जाने का सुझाव दिया गया ताकि किसी दबाव में गलत कार्रवाई न हो। प्राइम न्यूज के रिपोर्टर कमल सिंह के मामले में सुरक्षा हेतु दो पुलिसकर्मी देने का अनुरोध भी बैठक में किया गया।

Advertisment

समापन पर जिलाधिकारी ने पत्रकारों को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि मान्यता प्राप्त पत्रकारों की सूची सभी कार्यालयों व जनप्रतिनिधियों को भेजी जाएगी और पत्रकारों से जनहित योजनाओं के प्रचार-प्रसार में सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया।

यह भी पढ़ें:

Shahjahanpur News: चार ब्लॉकों में बनी तदर्थ समितियां, दो हफ्ते में होंगे शिक्षक संघ के चुनाव

Nag Psnchami 2025: नाग पंचमी का पर्व आज.....सर्प देव की होगी पूजा

Shahjahanpur News: शिव कथा के प्रथम दिवस गूंजी शिवमहिमा, दैत्यसुर वध की कथा से भावविभोर हुए श्रद्धालु

Advertisment

Shahjahanpur News: लायंस क्लब सदस्यों ने मनाया तीज उत्सव, हरे परिधान में सजी महिलाएं

Shahjahanpur News: कलेक्ट्रेट परिसर में पुस्तकालय और जन प्रतीक्षालय का उद्घाटन, आमजन को दी गई पढ़ने की सुविधा

Advertisment
Advertisment