/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/01/image-13-2025-08-01-13-32-37.png)
पुवायां Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जनपद के क्षेत्र पुवायां के एक गांव निवासी व्यक्ति द्वारा दर्ज कराई गई किशोरी के अपहरण की शिकायत पर तीन दिन तक रिपोर्ट दर्ज न होने के बाद सीओ के हस्तक्षेप से पुलिस ने मामला दर्ज किया। पीड़ित पिता ने आरोप लगाया कि 29 जुलाई की सुबह करीब चार बजे उसकी 16 वर्षीय पुत्री को राकेश सिंह, जितेंद्र सिंह, अजीत सिंह, ऊषा देवी और लीला सिंह जबरन घर से उठाकर ले गए। पीड़ित के अनुसार, उसका भाई घटनास्थल पर मौजूद था और उसने आरोपियों को किशोरी को जबरन ले जाते हुए देखा।
घटना के बाद पीड़ित ने स्थानीय थाने में तहरीर दी लेकिन पुलिस ने आरोपियों से कथित सांठगांठ के चलते रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पीड़ित ने आरोप लगाया कि कुछ पुलिसकर्मी आरोपियों के घर जाकर बैठते हैं और इस कारण से आरोपियों के हौसले बुलंद हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी लगातार उन्हें धमकी दे रहे हैं और बेटी की हत्या की आशंका जताई है। बृहस्पतिवार को पीड़ित ने पुवायां सीओ के समक्ष पेश होकर अपनी आपबीती बताई। सीओ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित पुलिसकर्मियों को कड़ी फटकार लगाई और तत्काल रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज की। थाना प्रभारी रवि करन सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और किशोरी तथा आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। वहीं, पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्हें अपनी बेटी की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता है, और उन्हें आशंका है कि आरोपी लड़की की हत्या कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
शाहजहांपुर में व्यापारियों ने नगर निगम कार्यालय का किया घेराव, सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा
पूर्व IAS अजय सेठ बने IRDAI प्रमुख : बीमा सेक्टर में बड़े बदलावों की जगी उम्मीद!
मेधा रूपम ने संभाला नोएडा के डीएम का कार्यभार, पिता हैं मुख्य चुनाव आयुक्त और पति IAS