/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/26/bus-2025-08-26-18-08-38.jpg)
रोडवेज बस अड्डा शाहजहांपुर
शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। डीएम के निर्देश के बावजूद सोमवार को रोडवेज बस अड्डे के भीतर से बसों का संचालन शुरू नहीं हो सका। बसें बाहर सड़क पर खड़ी रहने से दिनभर लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा। फर्श निर्माण कार्य पूरा न होने के चलते बसों को अड्डे के बाहर ही खड़ा कराया जा रहा है। जिससे जाम की समस्या बनी हुई है।
शहर में जाम की लम्बी कतार...जगह-जगह फंसे लोग
सोमवार को शहर के कई इलाकों में जाम से लोग बेहाल रहे। अपराह्न अंटा रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। बहादुरगंज में आर्य महिला डिग्री कॉलेज के सामने संकरी गली में ई-रिक्शा घुस जाने से लोगों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। एकल मार्ग व्यवस्था होने के बावजूद वाहनों की आवाजाही पर नियंत्रण न होने से जाम और बढ़ा।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/26/6156516975648559107-2025-08-26-17-43-20.jpg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/26/6156516975648559106-2025-08-26-17-44-14.jpg)
सदर बाजार, बहादुरगंज, कच्चा कटरा मोड़, कनौजिया तिराहा, जलालनगर बजरिया और जेल रोड पर भी दिन में कई बार जाम की स्थिति बनी रही। कई जगह वाहन रेंगते हुए आगे बढ़े। दुकानों के सामने बेतरतीब ढंग से खड़े किए गए वाहन भी जाम का मुख्य कारण बने।
निर्माण कार्य में देरी.....डीएम ने रविवार तक कार्य पूर्ण कराने के दिए थे निर्देश
सात अगस्त से रोडवेज बस अड्डे के भीतर फर्श का निर्माण कार्य शुरू कराया गया था। इसके लिए पूरे परिसर को खाली कर कार्यदायी संस्था को उपलब्ध करा दिया गया था। इसके बाद बसों का संचालन अड्डे के बाहर हथौड़ा चौराहे से शुरू किया गया। लेकिन समयसीमा पूरी होने के बावजूद सोमवार तक कार्य पूरा नहीं हो सका। डीएम ने हाल ही में निरीक्षण के दौरान रविवार तक कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके सोमवार को मुख्य गेट पर काम चलता रहा।
एआरएम का दो दिन में यात्रियों को राहत पहुंचाने का दावा
एआरएम अरुण कुमार ने बताया कि गेट पर कार्य पूरा होने और सफाई के बाद दो दिन के भीतर बसों का संचालन अड्डे के अंदर से शुरू करा दिया जाएगा। जिससे यात्रियों को सुविधा का सामना नही करना पड़ेगा।
पुलिसकर्मियों के छूटे पसीने
जाम की सूचना पर यातायात पुलिस और होमगार्डों की टीमें मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाती रहीं। लेकिन बार-बार बसों और अव्यवस्थित वाहनों की वजह से स्थिति बिगड़ती रही। कई जगह बाइक सवार गलियों का सहारा लेते नजर आए, लेकिन वहां भी जाम ने राहत नहीं दी।
यह भी पढ़ें:
नालंदा स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में पुलिस की पाठशाला, छात्रों ने सीखे यातायात और साइबर सुरक्षा के गुर
एक जनपद एक रोड योजना के तहत National Highway-30 मॉडल रोड घोषित, RTO-CO ट्रैफिक ने किया निरीक्षण
सम्मान: डॉ. रोहताश सिंह इंसा को ‘प्राइड ऑफ नेशन अवॉर्ड’, चिकित्सकों में खुशी
शाहजहांपुर को मिला नया विकास प्राधिकरण कार्यालय, वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने किया उद्घाटन