Advertisment

सावन महीने में शुक्रवार से मंगलवार तक लागू रहेगी डायवर्जन की व्यवस्था, देखे रूट प्लान

सावन मास में शिवालयों में उमड़ने वाली भीड़ और कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए शाहजहांपुर जिला प्रशासन ने रूट डायवर्जन लागू किया है। डायवर्जन हर शुक्रवार रात 10 बजे से मंगलवार दोपहर 12 बजे तक प्रभावी रहेगा। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

author-image
Ambrish Nayak
एडिट
शाहजहांपुर

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नायकशाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । श्रावण मास की शुरुआत के साथ ही शहर के प्रमुख शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने लगी है। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए रूट डायवर्जन लागू कर दिया है। यह डायवर्जन प्रत्येक शुक्रवार रात 10 बजे से मंगलवार दोपहर 12 बजे तक प्रभावी रहेगा। सावन के प्रत्येक सोमवार और महाशिवरात्रि पर विशेष इंतजाम किए गए हैं। एसपी राजेश द्विवेदी ने शिवालयों की सुरक्षा और कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है।

शाहजहांपुर
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

कांवड़ यात्रा के लिए निर्धारित मार्ग

वाहन से आने वाले कांवड़ यात्री बरेली मोड़ से हरदोई चौराहा, अटसलिया मोड़, हथौड़ा चौराहा होते हुए गोला पहुंचेंगे। वहीं, पैदल श्रद्धालु बरेली मोड़ से राजघाट, केरूगंज, बेरी तिराहा, अंटा चौराहा, सुदामा चौराहा होते हुए गोला की ओर बढ़ेंगे। कांट व जलालाबाद की ओर से आने वाले पैदल यात्री याकूबपुर तिराहा, कोला तिराहा, जरियन तिराहा, सकरा पुल से ढाईघाट जाएंगे।

भारी वाहनों पर रोक

बरेली मोड़ से कांट व जलालाबाद की ओर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

कटरा चौराहा से जलालाबाद की ओर भारी वाहन नहीं जा सकेंगे।

Advertisment

पीलीभीत की ओर से आने वाले भारी वाहन पुवायां होते हुए एनएच-24 से जोड़े जाएंगे।

मिर्जापुर, मदनापुर, कांट क्षेत्र में भी भारी वाहनों पर रोक लागू रहेगी।


रोडवेज व अन्य छोटे वाहनों के लिए रूट डायवर्जन:

हर रविवार सुबह 6 बजे से सोमवार रात 10 बजे तक विशेष रूट डायवर्जन रहेगा।

महाशिवरात्रि पर 22 जुलाई सुबह 6 बजे से 24 जुलाई रात 10 बजे तक परिवर्तन लागू रहेगा।

फर्रुखाबाद से आने वाली बसें याकूबपुर तिराहे से मदनापुर, कटरा, तिलहर होते हुए शहर में आएंगी।

हथौड़ा चौराहा से पुत्तूलाल चौराहा तक रोडवेज बसों का संचालन बंद रहेगा।

Advertisment

बरेली मोड़ से कांट होकर जलालाबाद, फर्रुखाबाद जाने वाली बसें कटरा व तिलहर होते हुए चलेंगी।

ई-बसें राजघाट, केरूगंज, अंटा, घंटाघर, लाल इमली चौराहा से संचालित होंगी।

यातायात प्रभारी विनय पांडेय ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए रूट डायवर्जन का सख्ती से पालन कराया जाएगा। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि निर्धारित मार्गों का ही प्रयोग करें और सहयोग करें ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

यह भी पढ़ें:-

Advertisment

25 एकड़ पर था सालों से कब्जा, डीएम ने खाली कराया…अब जानिए वहां क्या बनने जा रहा है

गुरुकुल में अनसुलझी मौत: हॉस्टल रूम में जो हुआ, वो कोई नहीं बता रहा... पर पोस्टमार्टम ने सब खोल दिया

अनुराग हत्याकांड में बड़ा खुलासा, खून से सना कपड़ा, डंडा मिला: 6 टीमें जांच में जुटीं

रिश्तों का कत्ल: शाहजहांपुर में बड़े भाई की हत्या के दोषी छोटे भाई को उम्रकैद

Shahjahanpur News: कांग्रेस ने शाहजहांपुर के सभी ब्लॉकों में किए अध्यक्षों की घोषणा

Advertisment
Advertisment