/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/thakurganj-police-station-2025-07-12-12-10-21.jpg)
पैर फिसलने से नाले में बहा सुरेश ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया, जब तेज बारिश के बाद एक युवक नाले में गिरकर बह गया। घटना मंजू टंडन ढाल के पास हुई, जहां पुलिया टूटने और जलभराव के चलते यह हादसा हुआ। नगर निगम की टीम मौके पर पहुंचकर युवक की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है। वहीं, परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।
हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुटीं
स्थानीय निवासी रेनू ने बताया कि उसका पति सुरेश शनिवार सुबह करीब 7 बजे रोज की तरह काम पर निकल रहे थे। इसी दौरान टूटी पुलिया पर उनका पैर फिसल गया और वह नाले में गिरकर बह गए। तेज बहाव के कारण वह कुछ ही पलों में आंखों से ओझल हो गए।हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और सूचना मिलते ही नगर निगम की रेस्क्यू टीम भी पहुंच गई। नाले में जलस्तर अधिक होने और तेज बहाव के कारण खोजबीन में कठिनाई आ रही है।
पुलिया कई महीनों से क्षतिग्रस्त है और जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं
स्थानीय महिलाओं ने बताया कि क्षेत्र में पुलिया कई महीनों से क्षतिग्रस्त है और जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। कई बार नगर निगम से इसकी शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि यही लापरवाही सुरेश की जान पर भारी पड़ी है।क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते टूटी पुलिया की मरम्मत होती और जलभराव की समस्या दूर की जाती, तो यह हादसा टल सकता था। फिलहाल नगर निगम की टीम सुरेश की तलाश में लगातार प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें: Crime News : छांगुर बाबा को लेकर बलरामपुर पहुंची एटीएस