/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/08/yogi-cm-2025-07-08-15-46-29.jpg)
योगी सरकार ने पीसीएस अधिकारी को किया निलंबित ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।2012 बैच के पीसीएस अधिकारी अरविन्द कुमार सिंह को शासन ने निलंबित कर दिया है। वे पिछले तीन वर्षों से बिजनौर में एडीएम एफआर पद पर तैनात थे। शासन ने 30 मई को उनका तबादला देवरिया कर दिया था, लेकिन उन्होंने नया कार्यभार ग्रहण नहीं किया। सूत्रों के अनुसार, अरविन्द कुमार सिंह ने तबादले के बावजूद बिजनौर में कुर्सी नहीं छोड़ी। आदेश की अवहेलना और अनुशासनहीनता को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उन्हें निलंबित किया गया है।
शासन ने उनके इस रवैये को सेवा नियमों का उल्लंघन माना
शासन ने उनके इस रवैये को सेवा नियमों का उल्लंघन माना है। निलंबन के दौरान उन्हें मंडलायुक्त गोरखपुर कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है। बताया जा रहा है कि सिंह अपनी वर्तमान तैनाती से हटना नहीं चाहते थे और लंबे समय से स्थानांतरण टालने का प्रयास कर रहे थे। अधिकारियों के अनुसार, सरकार किसी भी स्तर पर अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करेगी और भविष्य में भी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। सिंह के निलंबन को इसी दिशा में एक संदेश के रूप में देखा जा रहा है।
यह भी पढ़े : Crime News: गोसाईगंज में सार्वजनिक स्थानों पर जुआ खेलना पड़ा महंगा , जानिये कैसे
यह भी पढ़े : Crime News: असम से बरेली तक फैला नशे का जाल, दो महिला तस्कर गिरफ्तार