/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/08/road-accident-1-2025-07-08-23-01-31.jpg)
मृतक का फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के रहीमाबाद में ढाबे से खाना खाकर एक बाइक से घर वापस जा रहे पिता पुत्र की मोटरसाइकिल एक घोड़े से टकरा गई । हादसे में पिता- पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए मलिहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां डॉक्टरों ने पिता को मृत घोषित कर दिया और बेटे को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
क्लीनिक बंद करके बाइक से घर लौट रहे थे पिता और पुत्र
रहीमाबाद थाना क्षेत्र के तेरवा गांव निवासी नवल किशोर निजी चिकित्सक है और वह लोधई में क्लीनिक चलाते थे। रविवार रात लगभग 12 बजे नवल किशोर अपने बेटे करन 14 वर्ष बाइक से बंजारन खेड़ा स्थित अवध ढाबा से खाना खाकर अपने घर जा रहे थे। जिस समय वह गढ़ी जिंदौर के सामने पहुंचे उनकी बाइक के सामने अचानक एक घोड़ा आ गया और नवल किशोर की बाइक घोड़े से टकरा गई । हादसे में नवल किशोर और उनका बेटा करन गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची रहीमाबाद पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलिहाबाद ले गए ।
हादसे के बाद घोड़े की भी हो गई मौत
जहां डॉक्टरों ने नवल किशोर को मृत घोषित कर दिया और करन की हालत को देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के अनुसार नवल किशोर के दो पत्नियों ममता और नंदनी हैं घायल करन ममता का बेटा है। मृतक नवल किशोर के दोनों पत्नियों से कुल 6 बेटा और बेटियां हैं । घटना के संबंध में थाना प्रभारी रहीमाबाद आनंद कुमार द्विवेदी ने बताया घोड़े से टकराकर नवल किशोर और घोड़े दोनों की मौत हो गई तथा उसका बेटा कारण घायल हो गया ।
यह भी पढ़े : Crime News: गोसाईगंज में सार्वजनिक स्थानों पर जुआ खेलना पड़ा महंगा , जानिये कैसे
यह भी पढ़े : Crime News: असम से बरेली तक फैला नशे का जाल, दो महिला तस्कर गिरफ्तार