Advertisment

Crime News: छांगुर बाबा की 3 करोड़ की कोठी पर चला बुलडोजर, जानिये क्या था पूरा मामला

धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार छांगुर बाबा की तीन करोड़ की कोठी पर मंगलवार को प्रशासन ने बुलडोजर चलाया। यह कोठी 3 बीघा में फैली थी और धर्मांतरण नेटवर्क का अड्डा बनी हुई थी। कार्रवाई से पहले प्रशासन ने नोटिस चस्पा किया था। कोठी नीतू उर्फ नसरिन के नाम थी।

author-image
Shishir Patel
Chhangur Baba bulldozer action1

छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन की आलीशान कोठी पर चला बुलडोजर।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण गिरोह पर प्रशासन का शिकंजा और कसता जा रहा है। बलरामपुर जनपद में ताजा कार्रवाई में अवैध धर्मांतरण के मुख्य आरोपित छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन की आलीशान कोठी पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया। यह कोठी न सिर्फ अवैध निर्माण थी, बल्कि जांच में सामने आया कि यह धर्मांतरण रैकेट का गुप्त अड्डा भी बनी हुई थी। मंगलवार सुबह भारी पुलिस बल के साथ अधिकारियों ने कार्रवाई की, जिसमें कोठी के अवैध हिस्से को ध्वस्त किया गया। यह पूरी कार्रवाई जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की निगरानी में हुई।

 3 बीघा में बनी यह कोठी धर्मांतरण नेटवर्क का अड्डा बनी हुई थी

बलरामपुर जनपद के उतराैला तहसीलदार सत्यपाल प्रजापति के मुताबिक जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के मधूपुर स्थित कोठी जाे महिला मित्र नीतू उर्फ नसरिन के नाम पर है। करीब 3 करोड़ रुपये की लागत से 3 बीघा में बनी यह कोठी धर्मांतरण नेटवर्क का अड्डा बनी हुई थी, जिसका खुलासा हाल ही में हुआ है। प्रशासन ने मंगलवार काे कार्रवाई साेमवार काे कोठी के मुख्य गेट पर नोटिस चस्पा किया था। मंगलवार की सुबह प्रशासनिक अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल बुलडाेजर लेकर छांगुर बाबा की कोठी पर पहुंची। इस मौके पर जिलाधिकारी पवन अग्रवाल भी माैजूद रहे। छांगुर बाबा की इस कोठी पर ताला लगा था, लेकिन अधिकारियों की निगरानी में मुख्य गेट का ताला तोड़कर टीम कोठी के अंदर पहुंची और सभी कमरों की तलाशी ली। इसके बाद कोठी के अवैध निर्माण काे गिराना शुरू कर दिया।

एटीएस ने शनिवार को छांगुर बाबा और नीतू उर्फ नसरिन को गिरफ्तार किया था

उल्लेखनीय है कि एटीएस ने शनिवार को 50 हजार रुपये के इनामी जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और नीतू उर्फ नसरिन को गिरफ्तार किया था। दन दोनों पर अवैध रूप से धर्मांतरण का नेटवर्क संचालित करने का आराेप है। जांच के दाैरान इस गिराेह के अलग-अलग संस्थाओं के नाम पर खुलवाए गये 40 बैंक खाताें में साै कराेड़ रुपये से अधिक की फंडिंग की बात सामने आयी है। इस गिराेह के सदस्य 40 देशाें की यात्रा कर चुके हैं। बाहर से युवक—युवतियां आकर उसकी कोठी में ठहरते थे। आराेप है कि छांगुर बाबा धर्मांतरण कराने वाले काे लाेगाें काे पैसा भी देता था। गिरोह के सदस्यों को हर धर्म की लड़कियाें का धर्मांतरण के लिए लाखों रुपये दिए जाते थे। विदेशी फंडिंग के मामले में ईडी भी जांच कर सकती है।

छांगुर के फर्जी पासपोर्ट और UAE कनेक्शन की जांच में जुटीं ATS

उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को लेकर गिरफ्तार किए गए जमालुद्दीन उर्फ छांगुर के मामले में एक के बाद एक सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील क्षेत्र स्थित मधपुर गांव में छांगुर की आलीशान कोठी को अवैध बताते हुए प्रशासन ने उस पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। तहसीलदार एसपी प्रजापति ने सोमवार को बेदखली के दो नोटिस जारी किए हैं। यह नोटिस क्रमश: 17 मई और 26 मई को चस्पा किए गए थे। कोठी जिस जमीन पर बनी है, वह बंजर भूमि है और आवासीय उपयोग के लिए स्वीकृत नहीं है।

धर्म परिवर्तन के मामले में सिख और सिंधी समाज का भी आक्रोश फूट पड़ा

Advertisment

प्रशासन की ओर से चेतावनी दी गई है कि सात दिन के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो कोठी को ध्वस्त कर दिया जाएगा। सोमवार शाम पुलिस बल के साथ प्रशासनिक टीम मधपुर पहुंची और छांगुर की कोठी पर नोटिस चस्पा किया। इस कार्रवाई के विरोध में छांगुर की बहू साबिरा ने पुलिस पर बच्चों को डराने का आरोप लगाया, जिसे पुलिस ने मनगढ़ंत करार दिया।धर्म परिवर्तन के मामले में सिख और सिंधी समाज का भी आक्रोश फूट पड़ा है। इन समुदायों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से साजिश रचने वालों को फांसी देने की मांग की है। एटीएस इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है। छांगुर की सहयोगी नीतू रोहरा और उसके पति नवीन रोहरा ने 19 बार यूएई की यात्रा की थी, जबकि दुबई में उनका धर्म परिवर्तन प्रमाणित भी हुआ था।

 छांगुर का बेटा महबूब और नीतू का पति नवीन रोहरा गिरफ्तार हो चुके थे

हालांकि उनके पासपोर्ट रिकॉर्ड से दुबई यात्रा की पुष्टि नहीं हुई है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि फर्जी पासपोर्ट या अलग नामों से यात्राएं की गई हैं। एटीएस को संदेह है कि यह गिरोह खाड़ी देशों के आतंकी संगठनों के इशारे पर धर्मांतरण का रैकेट चला रहा था, जिसका नेटवर्क उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में फैला है।लंबे समय से फरार चल रहे छांगुर को शनिवार को लखनऊ के गोमतीनगर से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके साथ महाराष्ट्र की रहने वाली नीतू उर्फ नसरीन भी पकड़ी गई। इससे पहले आठ अप्रैल को छांगुर का बेटा महबूब और नीतू का पति नवीन रोहरा गिरफ्तार हो चुके थे।

छांगुर लखनऊ के एक पूर्व न्यायाधीश के घर में छिपा था

जानकारी के अनुसार, बेटे की गिरफ्तारी के बाद छांगुर लखनऊ के एक पूर्व न्यायाधीश के घर में छिपा था। एफआईआर को खारिज कराने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिसे 24 अप्रैल को खारिज कर दिया गया। छांगुर के खिलाफ सितंबर 2024 में 10 लोगों के साथ एफआईआर दर्ज की गई थी। अंगूठी बेचने वाला यह व्यक्ति कुछ वर्षों में ही पीर बनकर करोड़ों की संपत्ति का मालिक बन गया था।एटीएस की जांच में सामने आया कि छांगुर ने तहसील कर्मियों से साठगांठ कर तालाब को अपने नाम करवा लिया था और पुणे में 16 करोड़ रुपये की जमीन खरीदकर उसमें न्यायालय के लिपिक की पत्नी संगीता को साझेदार बनाया। यह भी सामने आया है कि जो लोग धर्मांतरण में सहयोग नहीं करते थे, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाती थी।

गिरफ्तारी के बाद खुलासा हुआ कि छांगुर का 18 सदस्यीय गैंग था

Advertisment

गिरफ्तारी के बाद खुलासा हुआ कि छांगुर का 18 सदस्यीय गैंग था, जिनमें से अभी तक सिर्फ चार गिरफ्तार हुए हैं। बाकी 14 की तलाश जारी है। यह नेटवर्क गोंडा, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, औरैया व पुणे तक फैला है। एटीएस को ठोस प्रमाण मिले हैं कि यह गिरोह सुनियोजित ढंग से देश की एकता को तोड़ने की साजिश रच रहा था। अब जब कि गिरफ्तारी हो चुकी है, छांगुर की कोठी पर प्रशासन की कार्रवाई और तेज हो गई है, जबकि पूरे क्षेत्र में खामोशी और दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़े : Crime News:माफिया अतीक अहमद के मरने के बाद रिश्तेदार चला रहे जमीन का गोरखधंधा, छह पर केस दर्ज

यह भी पढ़े : Crime News: गोसाईगंज में सार्वजनिक स्थानों पर जुआ खेलना पड़ा महंगा , जानिये कैसे

Advertisment

यह भी पढ़े : Crime News: असम से बरेली तक फैला नशे का जाल, दो महिला तस्कर गिरफ्तार

यह भी पढ़े: Crime News:अन्तर्राज्यीय मार्फीन तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार, चार करोड़ दस लाख की मार्फीन बरामद

यह भी पढ़ें: Crime News : पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की बढ़ी मुश्किलें, मां और पत्नी के नाम की 91 लाख की संपत्ति कुर्क

यह भी पढ़ें: हाई कोर्ट के फैसले को शीर्ष अदालत में चुनौती देगी AAP, संजय सिंह बोले- सरकार ने स्कूल छीना और न्यायालय ने उम्मीद

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment