Advertisment

Crime News : फर्जी लाभार्थी बनाकर गबन किए करोड़ों रुपये, बर्खास्त डाककर्मी सहित दो गिरफ्तार

गोरखपुर में अनुसूचित जाति के फर्जी लाभार्थियों के नाम पर 1.12 करोड़ की अनुदान राशि का गबन करने के आरोप में आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (EOW) ने बर्खास्त डाककर्मी शैलेंद्र कुमार और परशुराम को गिरफ्तार किया है।

author-image
Shishir Patel
eow

बर्खास्त डाककर्मी सहित दो गिरफ्तार

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (EOW), उत्तर प्रदेश ने अनुसूचित जाति के लिए जारी करोड़ों रुपये की ऋण अनुदान राशि का गबन करने के मामले में बर्खास्त डाककर्मी शैलेंद्र कुमार और उसके सहयोगी परशुराम को गिरफ्तार किया है। इन दोनों को क्रमशः पटना (बिहार) और गोरखपुर से दबोचा गया।

फर्जी लाभार्थियों के नाम पर निकाल लिए थे 1.12 करोड़

यह मामला वर्ष 2011-16 के बीच गोरखपुर जनपद में संचालित स्वतः रोजगार योजना से जुड़ा है, जिसके तहत 83 फर्जी लाभार्थियों के नाम पर कुल 1.12 करोड़ से अधिक की राशि जारी की गई थी। इनमें से सिर्फ 20,000 ही असली लाभार्थियों तक पहुंचे, जबकि शेष रकम डाकघर बेतियाहाता व सिविल लाइंस शाखा से नकद निकाल कर अभियुक्तों ने आपस में बांट ली।

दोषी पाये जाने के बाद डाक विभाग ने सेवा से कर दिया था बर्खास्त 

शैलेंद्र कुमार उस समय कूड़ाघाट डाकघर में कार्यरत था। उसने फर्जी खाता खोलकर सरकारी रकम अपने नाम ट्रांसफर कराई। वर्ष 2022 में इस घोटाले के एक अन्य मामले में भी उसे दोषी पाए जाने पर डाक विभाग ने सेवा से बर्खास्त कर दिया था।इस प्रकरण में पहले ही 3 अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि अन्य के विरुद्ध न्यायिक प्रक्रिया चल रही है। पुलिस महानिदेशक ईओडब्ल्यू के निर्देश पर चलाए गए 'शिंकजा' अभियान के तहत यह गिरफ्तारी की गई।

यह भी पढ़ें- Power Cut : लखनऊ के इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली, जानिए कितने घंटे नहीं आएगी लाइट

Advertisment

यह भी पढ़ें- निजीकरण के घोटाले विधायकों के सामने उजागर करेगी संघर्ष समिति, ऊर्जा मंत्री के आरोपों को किया खारिज

यह भी पढ़ें- जून में बिजली कार्मियों को 'नमन' अब 'दमन' : ऊर्जा मंत्री की चुप्पी क्यों बनी विस्फोटक, परिषद ने किया खुलासा

यह भी पढ़ें: लखनऊ में ऑटो व ई-रिक्शा की सवारी अब होगी सुरक्षित, पुलिस ने शुरू किया PROJECT SAFE RIDE

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: पुरानी रंजिश में युवक की बेरहमी से हत्या, बहन के सामने दी वारदात को अंजाम

यह भी पढ़ें: लखनऊ में तीन एसीपी के तबादले, कानून व्यवस्था और ट्रैफिक शाखा में नई नियुक्ति

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment