/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/eow-2025-07-12-10-50-07.jpg)
बेहतर काम करने वाले निरीक्षक को सम्मानित करतीं EOW की डीजी नीरा रावत।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (EOW), उत्तर प्रदेश द्वारा जून 2025 के प्रदर्शन की समीक्षा बैठक में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया गया, वहीं लापरवाही बरतने पर एक निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया। बैठक की अध्यक्षता पुलिस महानिदेशक, EOW ने की और सभी सेक्टरों के कार्यों की गहन समीक्षा की गई।
सर्वश्रेष्ठ विवेचक के रूप में प्रवीण सिंह हुए सम्मानित
शुक्रवार को पुलिस महानिदेशक, आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन EOW नीरा रावत द्वारा ईओडब्लू के समस्त 7 सेक्टरों की माह जून 2025 में दिये गये लक्ष्यों (Target) की समीक्षा की गयी। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया तथा लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की गयी।माह जून 2025 के प्रदर्शन के आधार पर विशेष प्रकोष्ठ सेक्टर को "सर्वश्रेष्ठ सेक्टर" के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं निरीक्षक प्रवीण सिंह को "सर्वश्रेष्ठ विवेचक" के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
जांच व विवेचनात्मक कार्रवाई में लापरवाही मिलने पर हुई कार्रवाई
पुलिस महानिदेशक द्वारा जांच व विवेचनात्मक कार्रवाई में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने वाले वाराणसी सेक्टर में तैनात एक निरीक्षक को निलम्बित कर दिया गया है।पुलिस महानिदेशक द्वारा विवेचकों को त्वरित गति से गिरफ्तारी करने, अभियुक्तों को न्यायालय से सजा दिलाने के लिए ट्रायल केसेज की निकट से मॉनिटरिंग करने, जांच व विवेचनाओं को त्वरित गति से Target Approach के आधार पर निस्तारित करने तथा अभियुक्तों के विरूद्ध संगठित अपराध की परिभाषा के तहत कार्रवाई करने के लिए भी निर्देशित किया गया। पुलिस महानिदेशक ने सभी अधिकारियों को तत्परता के साथ कार्य करने तथा आर्थिक अपराधों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
यह भी पढ़ें: Crime News : छांगुर बाबा को लेकर बलरामपुर पहुंची एटीएस