Advertisment

Accident : मलबे में दबकर मजदूर की मौत, मकान गिराने के दौरान हुआ हादसा

लखनऊ के सरोजनीनगर स्थित एडीए कॉलोनी में एक पुराना मकान गिराते समय हादसा हो गया। दीवार तोड़ते समय छत भरभराकर गिर गई, जिससे मजदूर सुशील कुमार मलबे में दब गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। वह औरंगाबाद खालसा का निवासी था।

author-image
Shishir Patel
photo

फाइल फोटो

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के सरोजनीनगर क्षेत्र स्थित सेक्टर ओ विस्तार, एडीए कॉलोनी में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक पुराना मकान गिराते समय छत भरभराकर गिर पड़ी, जिसकी चपेट में आकर एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

Advertisment

काम कर रहे मजदूर सुशील कुमार उसके नीचे दब गया

जानकारी के अनुसार, आशियाना निवासी रजत कुमार भल्ला ने सेक्टर ओ विस्तार में स्थित एक पुराना मकान खरीदा था। मकान जर्जर स्थिति में था, जिसे गिराकर नया निर्माण कार्य कराने के लिए मजदूर लगाए गए थे। रविवार को जब मकान की एक दीवार तोड़ी जा रही थी, तभी अचानक ऊपर की छत भरभराकर गिर पड़ी और वहां काम कर रहे मजदूर सुशील कुमार उसके नीचे दब गया।

हादसे के बाद परिवार में मचा कोहराम 

Advertisment

स्थानीय लोगों और अन्य मजदूरों की मदद से मलबा हटाकर सुशील को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।मृतक की पहचान सुशील कुमार के रूप में हुई है, जो औरंगाबाद खालसा का निवासी था। वह अपने परिवार की आजीविका चलाने के लिए मजदूरी करता था। उसके परिवार में पत्नी सरोजनी और तीन बेटे—अध्ययन, अभय और अभिनाश हैं। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- कुर्मी समाज के पलायन पर योगी सरकार पर बरसे चंद्रशेखर रावण : कहा- ये कैसा रामराज्य? बहुजन छोड़ रहे घर द्वार

यह भी पढ़ें- Rinku Priya Engagement : सगाई से पहले होटल पहुंची प्रिया, रिंकू सिंह के कमरे में रखा यह खास तोहफा

यह भी पढ़ें : लखनऊ में योग जागरूकता अभियान का हुआ शंखनाद, 15 जून को आशियाना में निकाली जाएगी रैली

news Lucknow accident
Advertisment
Advertisment