/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/08/X0AehjzvE0EKtp3BTez6.jpg)
फाइल फोटो
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के सरोजनीनगर क्षेत्र स्थित सेक्टर ओ विस्तार, एडीए कॉलोनी में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक पुराना मकान गिराते समय छत भरभराकर गिर पड़ी, जिसकी चपेट में आकर एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
काम कर रहे मजदूर सुशील कुमार उसके नीचे दब गया
जानकारी के अनुसार, आशियाना निवासी रजत कुमार भल्ला ने सेक्टर ओ विस्तार में स्थित एक पुराना मकान खरीदा था। मकान जर्जर स्थिति में था, जिसे गिराकर नया निर्माण कार्य कराने के लिए मजदूर लगाए गए थे। रविवार को जब मकान की एक दीवार तोड़ी जा रही थी, तभी अचानक ऊपर की छत भरभराकर गिर पड़ी और वहां काम कर रहे मजदूर सुशील कुमार उसके नीचे दब गया।
हादसे के बाद परिवार में मचा कोहराम
स्थानीय लोगों और अन्य मजदूरों की मदद से मलबा हटाकर सुशील को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।मृतक की पहचान सुशील कुमार के रूप में हुई है, जो औरंगाबाद खालसा का निवासी था। वह अपने परिवार की आजीविका चलाने के लिए मजदूरी करता था। उसके परिवार में पत्नी सरोजनी और तीन बेटे—अध्ययन, अभय और अभिनाश हैं। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।