/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/15/love-jihad-3-2025-07-15-09-02-44.jpg)
आशियाना में लव जिहाद का आया मामला।
लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। योगी सरकार जहां लव जिहाद को लेकर काफी गंभीर है वहीं यूपी पुलिस इस पर अंकुश लगाने में फेल साबित हो रही है। यहीं वजह है कि हर दिन कहीं न कहीं से लव जिहाद के मामले सामने आ रहे है। राजधानी में तीन दिन के अंदर इस तरह के दो मामले सामने आये है। पहले हसनगंज में एक युवक ने युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन कराने के बाद निकाह किया। इसके बाद उसका परिवार शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा। युवती ने उनकी हरकतों से परेशान होकर पुलिस से गुहार लगाई है। यह मामला अभी झुलसा नहीं की आशियाना में लव जिहाद का दूसरा मामला सामने आ गया। एक मुस्लिम युवक ने खुद को हिंदू बताकर युवती से दोस्ती की, फिर नशीली दवा देकर उसके साथ बलात्कार किया। इसके बाद अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेलिंग और धर्म परिवर्तन का दबाव शुरू हो गया। युवती के विरोध करने पर आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी और पैसे ऐंठने लगा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
नशीली दिवा खिलाकर किया दुष्कर्म, फिर बना ली अश्लील वीडियो
पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता ने बताया कि एक साल पहले टेलीग्राम ऐप पर उसकी पहचान ‘प्रिंस राठौर’ नाम के एक युवक से हुई। उसने खुद को लखनऊ के राजाजीपुरम का रहने वाला और लॉ का छात्र बताया।बातचीत जल्दी ही प्रेम-संबंध में बदल गई। युवक ने प्रेम का झांसा देकर मिलने-जुलने की बात शुरू । वह उसके झूठे प्रेमजाल में फंसकर उससे मिलना जुलना शुरू कर दिया। इसी बीच उसकी तबियत खराब हो गई तो दो जुलाई को अपने परिचित डॉक्टर के यहां दिखाने की बात कहर उसे अपने साथ ले गया । रास्ते में उसे नशीली दवा खिला दी। जिसके बाद से कमरे पर लेे जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान प्रिंस ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली और कहा कि अगर मुंह खोला तो वीडियो वायरल कर देगा।
धर्म परिवर्तन करने के लिए युवती पर डाल रहा था दवाब
प्रिंस की हरकतों से परेशान हो गई, चूंकि आये दिन धमकी देने लगा कि अब उसे 70 हजार रुपये नहीं दोगी तो वीडियो वायरल कर देगा। साथ धर्म परिवर्तन करने का दवाब बनाने लगा। अंत में जब युवती को कोई रास्ता नहीं सूझा तो सारी कहानी परिजनों को बताई। इसके बाद परिजन जब प्रिंस के बारे में पता किया तो वह प्रिंस राहौर नहीं बल्कि अयोध्या के रुदौली का रहने वाला शमसुज्जमां निकला।यह जानकार युवती और परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। परिजन ने थाने पहुंचकर तहरीर दी। इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर पर केस दर्ज कर करते हुए पुलिस ने आरोपी शमसुज्जमां को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़े : भूमि विवादों का पारदर्शी निस्तारण रोक सकता है अपराध: डीजीपी राजीव कृष्ण
यह भी पढ़ें: Crime News : सपा प्रमुख के भाई प्रतीक यादव से मांगी पांच करोड़ की रंगदारी, मुकदमा दर्ज