/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/30/lucknow-arrest-2025-07-30-09-36-37.jpg)
शांति भंग के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के थाना सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश कर रहे 8 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी तीन अलग-अलग घटनाओं में की गई, जहां लोगों ने आपसी विवाद, सार्वजनिक स्थानों पर गाली-गलौज और हंगामे जैसी गतिविधियों को अंजाम दिया। पुलिस ने समय रहते कार्रवाई करते हुए हालात को नियंत्रित किया और सभी आरोपियों को भारतीय न्याय संहिता की धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
पहली घटना – महिला से पूछताछ के दौरान हुआ हंगामा
थाना सुशांत गोल्फ सिटी की उपनिरीक्षक दीपिका सिंह अपने सहयोगी सिपाही राजकुमार के साथ रात्रि गश्त के दौरान अलखनंदा चौराहे पर एक महिला वादिनी अर्चना कुमार और आरोपी अमरनाथ मिश्रा उर्फ संजय मिश्रा से एक मुकदमे के संबंध में पूछताछ कर रही थीं। पूछताछ के दौरान अमरनाथ मिश्रा ने अचानक तेज-तेज आवाज में चिल्लाना शुरू कर दिया और मुकदमा दर्ज कराने की बात पर वादिनी से आमादा फौजदारी करने लगा।पुलिस ने मौके पर उसे शांत करने की कोशिश की, लेकिन वह और अधिक उग्र होता गया। शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने उसे मौके से हिरासत में लिया और कोर्ट में पेश किया।
दूसरी घटना – ओमेक्स हजरतगंज में दो पक्षों में विवाद
एक अन्य मामले में उपनिरीक्षक विजय कुमार पाल को सूचना मिली कि ओमेक्स हजरतगंज, अहिमामऊ में दो पक्षों के बीच झगड़ा हो रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि दोनों पक्ष के लोग शराब के नशे में थे और जोर-जोर से झगड़ रहे थे। पुलिस प्रथम पक्ष से हिमांशु पांडेय (निवासी सुशांत गोल्फ सिटी), वैभव सिंह (निवासी मटियारी, चिनहट) तथा द्वितीय पक्ष से अंकित यादव (मूल निवासी एटा, हाल निवासी सरयू इन्क्लेव), देवेंद्र कुमार (मूल निवासी एटा, हाल निवासी रैन बसेरा), अवधेश कुमार (मूल निवासी एटा, हाल निवासी रैन बसेरा), अभिजीत यादव (निवासी बड़ी घुसवल, नियर मेदांता) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन सभी लोग और अधिक उग्र हो गए और आपस में मारपीट पर आमादा हो गए। पुलिस ने सभी 6 लोगों को हिरासत में लिया और शांतिभंग की धाराओं में कार्रवाई की।
तीसरी घटना – शराब पीकर गाली-गलौज
तीसरी घटना ग्राम सौनई कंजेहरा में सामने आई, जहां राहुल पुत्र स्व. राजेंद्र ने शराब के नशे में अपने घर के सामने तेज आवाज में शोर मचाते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक गजेंद्र सिंह व दीपक कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर राहुल और भी ज्यादा उग्र हो गया और आमादा फौजदारी करने लगा। उसे मौके पर गिरफ्तार कर धारा 170 बीएनएसएस के तहत न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तार किए गए आरापी के नाम अमरनाथ मिश्रा उर्फ संजय मिश्रा – निवासी उन्नाव, हाल निवासी सुशांत गोल्फ सिटी, हिमांशु पांडेय – सुशांत गोल्फ सिटी, वैभव सिंह – वुड्स अपार्टमेंट, मटियारी, अंकित यादव – मूल निवासी एटा, देवेंद्र कुमार – मूल निवासी एटा, अवधेश कुमार – मूल निवासी एटा, अभिजीत यादव – नियर मेदांता, लखनऊ, राहुल – निवासी सौनई कंजेहरा है।
यह भी पढ़ें- Power Cut : लखनऊ के इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली, जानिए कितने घंटे नहीं आएगी लाइट
यह भी पढ़ें: लखनऊ में ऑटो व ई-रिक्शा की सवारी अब होगी सुरक्षित, पुलिस ने शुरू किया PROJECT SAFE RIDE
यह भी पढ़ें: Crime News: पुरानी रंजिश में युवक की बेरहमी से हत्या, बहन के सामने दी वारदात को अंजाम
यह भी पढ़ें: लखनऊ में तीन एसीपी के तबादले, कानून व्यवस्था और ट्रैफिक शाखा में नई नियुक्ति