/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/22/ssa-2025-09-22-13-59-04.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के कांठ थाना क्षेत्र के गांव बेगमपुर में एक युवती का अर्धनग्न शव गन्ने के खेत में मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन आसपास के लोग शव की शिनाख्त नहीं कर पाए।
पुलिस दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जता रही है।
बेगमपुर निवासी भोपाल के खेत में गन्ना है। सोमवार सुबह उनका बेटा अरविंद गन्ने के खेत में खाद डालने गया था, जहां उसने युवती का अर्धनग्न शव देखा। अरविंद ने ग्राम प्रधान को सूचित किया, जिन्होंने पुलिस को बुलाया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जता रही है। पुलिस का मानना है कि शव को दूसरे स्थान से यहां फेंका गया हो सकता है। पुलिस आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है, लेकिन अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद SSP ने किए बड़े फेरबदल, ठाकुरद्वारा सीओ गौरव त्रिपाठी से छीनी सर्किल
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में सीता रसोई की तरफ से पितृ पक्ष की अमावस्या के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया l
यह भी पढ़ें:कानपुर में हुई कार्यवाही के खिलाफ प्रदर्शन, कुन्दरकी में मुस्लिम युवकों ने जताया रोष l
यह भी पढ़ें: सोनकपुर थाने के निर्माण को मंजूरी, 6.59 करोड़ से होगा दो मंजिला भवन l